पाली- छात्र संघ उपाध्यक्ष असगर के द्वारा कांग्रेस महावीर सिंह सुकरलाई को कॉलेज की समस्याओं को लेकर ज्ञापन

PALI SIROHI ONLINE

दीपक सारसवत

पाली- छात्र संघ उपाध्यक्ष असगर अली खत्री के द्वारा कांग्रेस 2018 महावीर सिंह सुकरलाई को कॉलेज की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया एवं स्टूडेंट के हित में कॉलेज प्रशासन से परिसर में बात की गई जिसमें कॉलेज की हर कक्षाओं और लैब का निरीक्षण किया गया साथ ही मैं आप सभी को यह विश्वास दिलाता हूं कि हमारी जो मांगे रखी गई है उसको जल्दी से जल्दी पूरा करवाने का प्रयास करूंगा।

काम किया है और काम करेगे।

1 लाइब्रेरी में सौंदर्यीकरण एवं पुस्तक AC की व्यवस्था ना होना
2 s.f.s. के विद्यार्थियों को फीस से राहत ना होना
3 अन्य विद्यार्थियों की पूर्ण बकाया फीस वापस रिफंड ना होना
4 BBA एवं BCA मैं नवीनतम ऐसी कंप्यूटर एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी
5 कॉलेज प्रशासन में पानी के भराव एवं गंदगी से गंदे नालों का पानी भर जाने से विद्यार्थियों को आने-जाने में तकलीफ एवं प्रदूषित वातावरण हो जाता है
6 नए s.f.s. के विद्यार्थियों की कक्षा न लगना एवं कक्षाओं की मरम्मत ना होना।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA