
PALI SIROHI ONLINE
दीपक सारस्वत
प्रेमिका को मौत के घाट उतारने के बाद गायों के बीच छुपा हत्यारा।
पाली के कोतवाली थाना क्षेत्र के मानपुरा भाखरी स्थित सदर थाने के निकट गोशाला के पास एक कच्चे कमरे में शनिवार को प्रेम संबध के चलते प्रेमी ने प्रेमिका गर्भवती महिला की सब्जी के चाकू से हत्या कर दी थी। पुलिस ने देर रात निकट की गोशाला में गायों के बीच छुपकर बैठे आरोपी को दबोच लिया। इधर, रविवार दोपहर को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद गर्भवती महिला के शव व उसके पेट से मिले भ्रूण को परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को पाली के सदर थाने के निकट गौशाला के पास एक कच्चे कमरे में आशा उम्र 25 साल पत्नी भाखरराम रेबारी पुत्री पिताराम का शव उसके पीहर में बने कच्चे कमरे में खून से लथपथ हालत में मिला था। जिसकी सब्जी काटने का चाकू से कई वार कर हत्या की गई थी। इसके बाद शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मामले को गभीरता से लेते हुए पाली जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला ने सीओ सिटी अनिल सारण, कोतवाल रविन्द्रसिंह खिंची के नेतृत्व में टीम जुटी रही। देर रात घटना स्थल के निकट स्थित गोशाला में तलाश करने पर आरोपी झुंझुनु के उदयपुरवाटी निवासी महेश पुत्र हनुमानप्रसाद धोबी उम्र 27 साल जो गायों के बीच छुपा मिला। जिस पर पुलिस ने उसे दबोच लिया।
पुलिस की पूछताछ में अब तक प्रेम संबध होना पाया गया है। जिसके चलते प्रेमिका की ओर से संबध नहीं रखने की बात को लेकर आरोपी ने सब्जी के चाकू से उसे मौके के घाट उतारना सामने आया। पुलिस ने रविवार दोपहर को पोस्टमार्टम के बाद गर्भवती महिला के शव व उसके पेट से मिले भ्रूण को परिजनों को सौंप दिया। वहीं पकड़े गए आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA