
PALI SIROHI ONLINE
दीपक सारसवत/खीमाराम मेवाड़ा
एक्टीवा में अवैध गांजा परिवहन करते एक तस्कर गिरफतार व घटना में प्रयुक्त एक्टीवा जब्त ,कुल 01 किलो 850 ग्राम अवैध गांजा बरामद
पाली जिला पुलिस अधीक्षक जिला पाली डॉ. गगनदीप सिंगला आई.पी.एस ने बताया कि लोकल एवं स्पेशल एक्ट के अभियान तथा नशे के बढ़ते दुष्प्रभाव के मध्यनजर सभी थानाधिकारीयो को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर मंगलेश चुण्डावत पुलिस उपधीक्षक वृत पाली ग्रामीण के निर्देशन मेंजसवन्तसिंह नि.पु. थानाधिकारी सदर पाली नय जाप्ता द्वारा दिनांक 30.06.23 को दौराने गश्त एवं मुखबीर तंत्र विकसित कर कुल 01 किलो 850 ग्राम अवैध गांजा मय गाजा परिवहन में प्रयुक्त एक्टीवा नम्बर RJ19 5W 6149 को बरामद कर अभियुक्त वालाराम पुत्र खरताराम जाति प्रजापत उम्र 27 साल निवासी कुम्हारों का बास मणिहारी पुलिस थाना गुड़ा एन्दला जिला पाली को गिरफ्तार किया गया तथा प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान व पूछताछ जारी है।
गठित टीम:-
- जसवन्तसिंह नि०पु० थानाधिकारी पुलिस थाना सदर पाली।
2.नवलाराम मुआ. 132 पुलिस थाना सदर पाली
3.लक्ष्मणसिंह कानि 46 पुलिस थाना सदर पाली (विशेष भूमिका) - घुड़ाराम कानि 1183 पुलिस थाना सदर पाली।
- पप्पाराम कानि ड्रा 497 पुलिस थाना सदर पाली
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA