
PALI SIROHI ONLINE
दीपक सारसवत
पाली डीपीएस के बच्चों ने सीखा पर्वतारोहण कौशल
पाली | दिल्ली पब्लिक स्कूल,जाडन रोड़ पाली में चल रहे ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन| बच्चों ने खेलों के साथ-साथ पर्वतरोहण का प्रशिक्षण भी लिया|
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में विद्यालय के साथ-साथ पाली शहर के बच्चे उत्साह से भाग लिया| विभिन्न खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को विद्यालय स्मृति चिह्न और प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया| बच्चों की अनुशासित खेल भावना, नियमित अभ्यास, धैर्य और नूतन सीखने के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए विद्यालय प्राचार्या श्रीमति दिव्या कृष्णन ने खेलों को कैरियर के रूप में अपनाने की प्रेरणा दी| शिविर में विभिन्न आउटडोर व इनडोर खेलों के साथ साथ व्यक्तित्व विकास, इंग्लिश स्पोकन, मैकअप सौंदर्य सजावट, कुकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट के साथ साथ आउटडोर व इनडोर खेलों आयोजन किया गया| विभिन्न खेलों के सर्वश्रेष्ठ नेशनल मेडलिस्ट कॉचेज व अनुभवी शिक्षकों के द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया| बच्चों ने तैराकी, बास्केटबॉल , टेनिस, टेबल टेनिस, किक्रेट, फुटबॉल, बॉलीबाल, स्केटिंग, बेडमिंटन, लॉन टेनिस, घुड़सवारी, केरम, शतरंज, योगा, मार्शल आर्ट्स, फोटोग्राफी और बिना आग के खाना बनाने जैसे नवाचारों का प्रशिक्षण लिया सभी बच्चों ने बड़े ही उत्साह व जज्बे से इस शिविर का लाभ लिया साथ सभी खेल परीक्षकों का सम्मान किया अन्त मे विधालय प्राचार्या श्री मति दिव्या कृष्णन ने सभी का सफल आयोजन के लिए आभार व धन्यवाद व्यक्त किया ।।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA