
PALI SIROHI ONLINE
सुरेश कुमावत
जवाई बांध पूर्ण भरण योजना के साथ जवाई नदी में पानी किस तरह से आएगा उसको लेकर नाना के किसानों की शंका हुई दूर।
कल नाना दौरे के दौरान बाली कॉग्रेस नेता ठाकुर अभिमन्यु सिंह की किसानों से मुलाकात के दौरान किसानों ने शंका जताई थी कि नदी का पानी पाइप के जरिये आया तो किसानों के कृषि कुओं में पानी का संकट आ जायेगा।
इस पर बाली कॉग्रेस नेता ठाकुर अभिमन्यु सिंह ने सिचाई विभाग XEN तारा राम से फोन पर बात कर पाली जाकर स्वीकृत योजना के नक्शे के साथ कैसे होगा वर्क कार्य जाना।
बाली कॉग्रेस नेता ठाकुर अभिमन्यु सिंह ,ब्लॉक कॉग्रेस अध्यक्ष रामपुरा सरपंच कैलाश गरासिया, जन जाती विकास बोर्ड के सदस्य और आमलिया सरपंच प्रतिनिधि रतन मीना, नाडिया सरपंच प्रतिनिधि मदन लाल गरासिया भन्दर उप सरपंच मुकेश दवे के साथ पाली सिचाई विभाग के XEN तारा राम ने बताया वर्तमान में सेई बांध ओर बारिश का पाली नाना जवाई बांध में जिस तरह से आ रहा है वैसे ही आएगा। वही जवाई पूर्ण भरण के लिए गहलोत सरकार द्वारा दो नए बांध बनाए जा रहे उसका पानी पाइप के जरिये आएगा जो नाना के पास से नदी में खुल्ला पानी बहेगा जिससे क्षेत्र के किसानों ओर जवाई बांध को दुगने पानी की क्षमता का लाभ मिलेगा।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA