अंग्रेजी शराब से भरी कार जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

किशोर सिंह देवड़ा

सिरोही। आबूरोड रीको पुलिस ने कार से अग्रेजी शराब व बीयर के 25 कार्टून परिवहन करते एक
अभियुक्त गिरफ्तार कार जब्त ।
जयेष्ठा मैत्रेयी, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा सम्पति संबंधि अपराधों तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बृजेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व अचल सिंह देवडा वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकट सुपरविजन में सुरेश चौधरी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना रिको आबूरोड के निर्देशन में आज दिनांक सरहद वासडा में दौराने नाकाबन्दी एक स्विफट कार नम्बर जी जे 06 पी सी 7768 में अवैध अंग्रेजी शराब तथा बीयर के कुल 25 कार्टून परिवहन करते पाया जाने पर शराब व कार को जब्त कर मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया।

घटना:-

आज दिनांक 09.06.2023 को वक्त करीब 04.30 एएम बजे कमल सिंह उ.नि.पु मय जाब्ता के द्वारा दौराने नाकाबन्दी सरहद वासडा में एक स्विफ्ट कार को रोका तो चालक पुलिस जाब्ता को देखकर अंधेरा होने की वजह से बबुल की झाडीयों में भाग गया तथा स्विफ्ट कार में बैठा एक अन्य लडका जो स्वीफट कार नम्बर जी जे 06 पी सी 7768 में राजस्थान राज्य निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब तथा बीयर के कुल 25 कार्टून परिवहन करते पाया जाने पर शराब व कार को जब्त कर मुज्लिम को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसन्धान जारी है तथा भागने वाले मुल्जिम विरमाराम देवासी निवासी आबूरोड की तलाश जारी है। मुल्जिमानों के द्वारा उक्त शराब आबूरोड की शराब की दूकानों से भरकर गुजरात ले जाकर बेचना बताया है।

गिरफ्तार मुल्जिम –

उदयलाल पुत्र रोडाजी जाति पटेल उम्र 29 साल निवासी मागंतला पुलिस थाना घासा जिला उदयपुर राजस्थान।

पुलिस टीम:-

  1. कमल सिंह उ.नि.पु. पुलिस थाना रीको आबूरोड।
  2. विजयसिंह कानि 72 पुलिस थाना रीको आबूरोड।
  3. प्रकाश कानि. 55 पुलिस थाना रिको आबूरोड।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA