
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जालोर स्टेट हाईवे पर बरलूट थाना क्षेत्र के उड गांव के बस स्टैंड पर मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। एक बाइक पर सवार दंपती गंभीर घायल हो गए, जिन्हें निजी कार की मदद से सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाकर भर्ती कराया गया। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार युवक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार सिरोही- जालोर स्टेट हाईवे स्थित उड़ गांव के बस स्टैंड पर पाडीव निवासी आत्माराम पुत्र कसुआ राम प्रजापत और उसकी पत्नी बसंती देवी बाइक पर सवार होकर जावाल की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान जावाल की तरफ से बाइक पर आ रहे कोरियर का काम करने वाले युवक ने स्पीड ब्रेकर से बचने के लिए बाइक को गलत साइड में ले गया। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई।
हादसे के बाद कोरियर वाला युवक बाइक लेकर मौके से फरार हो गया, जबकि इस हादसे में हुकमाराम और बसंती देवी के गंभीर चोटे लगी। हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने दंपती को संभाला और एंबुलेंस 108 को सूचना दी, लेकिन इसी दौरान जावाल का व्यापारी नितेश रावल कार से सिरोही की तरफ आ रहे थे। उसने दोनों गंभीर घायलों को कार से सिरोही अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने इलाज शुरू किया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA