डंपर और बोलेरो में आमने-सामने की भिड़ंत, डंपर ड्राइवर फरार बोलेरो में सवार 6 लोग घायल, आबूरोड जा रहे थे सभी

PALI SIROHI ONLINE

आबूरोड-आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के गिरवर चौकी स्थित चनार बोर्ड के बाद मंगलवार दोपहर में एक डंपर और बोलेरो में भिड़ंत हो गई। हादसे में 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

गिरवर चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि भीनमाल के थोबाऊ गांव के लोग रेवदर की ओर से बोलेरो से आबूरोड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान चनार बोर्ड के पास रेवदर जा रहे एक खाली डंपर ने टक्कर मार दी। आमने-सामने हुई भिड़ंत में बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद सूचना मिलने पर 108 और गिरवर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।

वीडियो देखे

इस दौरान रेवदर जा रहे स्थानीय विधायक जगसीराम कोली रुके और घायलों को बोलेरो से बाहर निकालने में मदद की और एम्बुलेंस में भिजवाया। घायलों का राजकीय अस्पताल में उपचार जारी है। वही घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे में भीनमाल के थोबाऊ निवासी राणापुत्र पुनमाराम कलबी (39), भूराराम पुत्र रूपाराम (60), गिरधारी राम पुत्र राणाराम (60), आशाराम पुत्र दीपाराम (45), खेराज पुत्र दीपाराम (35) और रडमाल पुत्र शांतिराम घायल हो गए।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA