सुमेरपुर-महंगाई राहत कैम्प का निम्बाड़ा ने किया अवलोकन जनता को कहा आप मेरे गणेश हो – निम्बाड़ा

PALI SIROHI ONLINE

खीमाराम मेवाड़ा

महंगाई राहत कैम्प का निम्बाड़ा ने किया अवलोकन जनता को कहा आप मेरे गणेश हो – निम्बाड़ा

कैम्प में आपसी सहमति से 32 बंटवारे किए गए ,81 लोगो के खातों के नाम का शुद्धिकरण किया गया ,32 खसरों का सीमांकन किया गया

तखतगढ 6 जून; (खीमाराम मेवाडा ) मंगलवार को सुमेरपुर विधानसभा के बाणियावास गाँव में महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गावों के संग अभियान के तहत केंद्रीय बालश्रम बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निम्बाडा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए जानता को बताया गणेश और कहा की गरीब को गणेश मान कर सेवा करना ही धर्म है। निम्बाडा का ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने साफा पहनाकर किया स्वागत इस दौरान उपस्थित ग्रामीण जन को सम्बोधित करते हुए निम्बाड़ा ने कहा कि इन योजनाओं का लाभ हर ज़रूरतमंद तक पहुँचे इस अवसर पर लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किए गए साथ ही उन्होंने स्थानीय जनसमस्याओं को सुन कर अधिकारियों से तत्काल उनके समाधान के लिए निर्देश दिये। इस अवसर केंद्रीय बालश्रम बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निम्बाडा,तहसीलदार मघराम पटेल, विकास अधिकारी मोहनलाल, सरपंच प्रतिनिधी, उप सरपंच मनोहर सिंह, पूर्व सरपंच तेजाराम मेघवाल, खैरवा चौकी प्रभारी लक्ष्मणसिंह, वार्ड पंच सुमेरसिंह, कांग्रेस नेता राजूसिंह सोनाई, चाँदसिंह आकड़ावास, सीता देवी, सहित लाभार्थी एवं विभिन्न विभाग के कमर्चारी व ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधि गण मोजूद रहे।

वीडियो देखें

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA