शॉप से 32 हजार रुपए चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार: बाइक और 17 हजार रुपए बरामद

PALI SIROHI ONLINE

अजमेर-अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने दिनदहाड़े दुकान से 32 हजार रुपए नगदी चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल और 17 हजार 250 रुपए बरामद हुए है। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस आरोपी से मामले में पूछताछ कर रही है।

क्रिश्चियन गंज थाने के सब इंस्पेक्टर बुद्धाराम ने बताया कि 5 जून 2023 को बीके कौल नगर निवासी अशोक खानवान ने थाने पर चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि 4 जून को दोपहर 2 बजे के करीब उसकी दुकान पर एक व्यक्ति आया और गले से 32 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गया। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई थी। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया और कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

सब इंस्पेक्टर बुद्धाराम बताया कि मामले में टीम के द्वारा आसपास के क्षेत्र में तलाश की गई। बाइक लोकेशन के आधार पर बसंत नगर से फॉयसागर निवासी आरोपी नरेश सिंधी को गिरफ्तार किया गया। जिसे पूछताछ में चोरी की वारदात करना कबूल किया। आरोपी से वारदात में उपयोग में ली गई बाइक और 17 हजार रुपए नगदी बरामद की है। आरोपी से अन्य बरामदगी को लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के द्वारा पूर्व में मित्तल हॉस्पिटल से मोबाइल भी चोरी किया गया था। पुलिस आरोपी से मामले में पूछताछ कर रही है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA