जिले में देर रात तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश: 3 घंटे बिजली गुल रहने से लोग हुए परेशान, कलेक्ट्रेट परिसर में भरा पानी

PALI SIROHI ONLINE

सिरोही-सिरोही जिला मुख्यालय सहित पांचों तहसील में शनिवार देर रात करीब 10:45 बजे तेज अंधड़ के बाद बारिश का दौर शुरू हो गया। इस दौरान कई मकानों और दुकानों के टीन टप्पर और पतरे उड़ गए। इस दौरान 3 घंटे से भी अधिक बिजली गुल रहने से लोगों को परेशान होना पड़ा।

रात करीब 10:30 बजे के बाद धीरे-धीरे हवा तेज होती गई और करीब 10:45 बजे तक काफी तेज हवा के साथ आए अंधड़ ने जिले के अधिकतर क्षेत्र को धूल से ढक दिया। रात करीब 11 बजे बारिश का दौर शुरू हुआ, जो देर रात तक रुक-रुक करीब 3 बजे के बाद तक चलता रहा। इस दौरान बिजली गुल हो गई और रात 2:20 बजे आई, लेकिन थोड़ी ही देर बाद वापस गुल हो गई। करीब 2:30 बजे दोबारा बिजली व्यवस्था बहाल हुई। इस दौरान रात दो-तीन जगह बिजली गिरने का जिक्र सामने जरूर आया, लेकिन रविवार दोपहर तक कहीं से किसी नुकसान का कोई समाचार नहीं मिल सका।

इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में मकानों और दुकानों के बाहर लगे टीन के पतरे उड़ गए। रेवदर कस्बे के राणा चौक में तेज हवा के झोंके से बिजली के तार पेड़ों की डालियों में अटक गए। उसके बाद आई तेज बारिश के दौरान तारों से चिंगारियां निकलने लगी। बिजली के तारों से निकलने वाली चिंगारियां से आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल फैल गया।

लोगों ने इस मामले में बिजली विभाग को सूचना दी। इसके बावजूद रविवार सुबह 10 बजे तक मौके पर कोई नहीं पहुंचा। इधर, जिला मुख्यालय पर सिरोही जिला अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर के पास कलेक्ट्रेट परिसर में बारिश का पानी भर गया, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA