
PALI SIROHI ONLINE
विकास –

पिण्डवाड़ा – सिरोही नगर के निकटवर्ती स्थित झाडोली ग्राम में श्री घांची समाज युवा संगठन झाडोली के तत्वाधान में पांचवा प्रतिभावान् सम्मान समारोह आयोजित किया गया| जानकारी के अनुसार श्री घांची समाज युवा संगठन झाडोली के बैनर तले पांचवा प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित किया गया |

शनिवार को प्रतिभावान सम्मान समारोह में भगवान श्री द्वारकाधीश की प्रतिमा के आगे समाज के वशिष्ठ नागरिकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर सम्मान समारोह की शुरूआत की गई| युंवा संगठन के अध्यक्ष रमेश गहलोत ने बताया कि इस प्रतिभावान् सम्मान समारोह में सत्र 2022-23 की कुल 152 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया| साथ ही विशाल भजनों का भी आयोजन किया गया| इसमें राजस्थान के मशहूर कलाकार बंसल भाटी एंड ग्रुप पिण्डवाड़ा द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई|

वही युंवा संगठन के उपाध्यक्ष शिवलाल गहलोत ने बताया कि प्रतिभावान् सम्मान समारोह आयोजित करने से समाज की प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्राप्त होता है| साथ ही गहलोत ने बताया कि इस प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा 3 से ऊपर उर्तीण या पूर्व डिग्री एवं राजकीय सेवा या कोई अन्य क्षेत्र में प्रतिभाओं का सम्मान किया गया| इस अवसर युंवा संगठन अध्यक्ष गहलोत ने बताया कि प्रतिभावान् सम्मान समारोह के दौरान भामाशाहओ का भी सम्मान किया गया| इस सम्मान समारोह का मंच संचालन राजेंद्र राठौड़ एवं सुरेश गहलोत द्वारा किया गया| इसके पश्चात स्वरुचि भोज का भी आयोजन किया गया| इस अवसर पर सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित रहे|
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA