
PALI SIROHI ONLINE
राजस्थान में मानसून आने से पहले पश्चिमी विक्षोभ का लगतार दौर जारी है। इसके कारण पूरे प्रदेश में मौसम विभाग ने आरेंज और यलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले तीन घंटे में भरतपुर, धौलपुर, जोधपुर, नागौर, अजमेर, पाली, भीलवाड़ा, सिरोही, झालावाड़, चितौड़गढ़, राजसमंद और उदयपुर सहित आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश होगी। इसके साथ 50 किलोमीटर से अधिक की गति से अंधड़ भी चलेगा। मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है। ऐसे में नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी जाती है।
कल आ रहा पश्चिमी विक्षोभ
भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने बताया है कि पाकिस्तान में बने परिसंचरण तंत्र के कारण एक और पश्चिमी विक्षोभ 5 जून को राजस्थान पहुंच रहा है। इसके कारण एक बार फिर से प्रदेश के सीमाई इलाकों सहित आसपास के जिलों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिलेगी। इसके असर से 7 जून तक प्रदेश का तापमान नियंत्रण में रहेगा। इस विक्षोभ के बाद तापमान में उछाल देखने को मिलेगा।
तीन से पांच डिग्री बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने बताया है कि जून के प्रथम सप्ताह में आंधी बारिश का दौर जारी रहेगा। दूसरे सप्ताह से तापमान में बढ़ोतरी होगी। यह बढ़ोतरी तीन से पांच डिग्री तक होगी। इसके कारण कई कई जिलों में तापमान 40 डिग्री पार करेगा लेकिन लू चलने की आशंका बिल्कुल भी नहीं है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA