22 साल की युवती पर जबरन शादी का दबाव डालने का मामला:कोर्ट में पेशी के वक्त आरोपी युवक को लोगों ने जमकर पीटा, एसपी- एएसपी सहित पुलिस जाब्ता पहुंचा

PALI SIROHI ONLINE

उदयपुर-उदयपुर में 22 साल की लड़की का जबरन धर्मपरिवर्तन करवाने और शादी के लिए दबाव बनाने वाले युवक सहित उसके पिता और भाई की गुरुवार को कोर्ट में पेशी हुई। जहां पेशी से पहले ही आरोपी मोहम्मद आसिफ भुट्टों सहित उसके पिता अब्दुल रजाक व भाई खालिद की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। माहौल गर्माता देख कोर्ट परिसर के चारों तरफ बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई।

इधर, तुरंत एसपी विकास शर्मा, एडिशनल एसपी मंजित सिंह और 4 5 थानों के एसएचओ जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। भारी पुलिस जाब्ते के बीच आरोपियों को भीड़ से निकालकर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें एक दिन के रिमांड पर भेजा है।

मामले में बार एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश मोगरा का कहना है कि कोर्ट में पेशी के वक्त आरोपी के साथ मारपीट हुई थी। लेकिन वकीलों ने आरोपी से मारपीट नहीं की। मारपीट करने वाले लोग बाहर के थे। जिन्होंने आरोपी को मारा।

इसलिए आरोपियों पर फूटा लोगों का गुस्सा बताया जा रहा है कि आरोपी मोहम्मद आसिफ भुट्टों को पेशी के लिए एसीजेएम कोर्ट-2 में लाया जा रहा था। तब पीड़ित लड़की और उसकी मां पहले से वहां मौजूद थे। उस वक्त आरोपी आसिफ और पीड़ित लड़की का आमना-सामना हुआ बताया जा रहा है कि इस दौरान आसिफ ने लड़की पर कुछ कमेंट किया। जिसके बाद आसपास खड़े लोग बुरी तरह भड़क गए और आरोपी सहित उसके पिता व भाई को मारने लगे।

कुछ ही देर में कोर्ट परिसर में भारी पुलिस जाब्त पहुंचा। इस दौरान हिरण मगरी एसएचओ रामसुमेर, हाथीपोल एसएचओ योगेश चौहान भूपालपुरा एसएचओ हनुमंत सोढ़ा और धानमंडी एसएचओ रतनसिंह आदि जाब्ते के साथ पहुंचे।आरोपी ने लड़की के टुकड़े करके मां को सौंपने के लिए धमकाया

मामला अम्बामाता थाना क्षेत्र का है जहां एक दिन पहले बुधवार को 22 साल की लड़की ने आरोपी मोहम्मद आसिफ सहित उसके पिता व भाई के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। लड़की ने रिपोर्ट में बताया कि उस पर जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाया।

ऐसा नहीं करने पर उसे बुधवार को मारने का चैलेंस देते हुए ये कहा था कि तेरे टुकड़े करके तेरी मां को सौंप दूंगा। साथ ही ये भी कहा था कि दिल्ली में जिस तरह एक नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या की थी वैसा ही हाल कर दूंगा। इसके बाद लड़की इतनी सहम गई थी कि वह थाने में आकर बैठ गई।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA