गाय का स्थान गौशाला नहीं अपना घर है संत शिवराज 10400 किलोमीटर पैदल चलकर गुंदोज पहुंचे

PALI SIROHI ONLINE

दीपक सारस्वत पाली

पाली-गाय का स्थान गौशाला नहीं अपना घर है संत शिवराज
10400 किलोमीटर पैदल चलकर गुंदोज पहुंचे
शिवराज जी महाराज रामेश्वरम से अपनी यात्रा प्रारंभ की 16 स्टेट को पार करते हुए राजस्थामन होकर गुजरात की तरफ जाएंगे महाराज सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई पुर्ण कर संत बने
संत बनने के बाद गौ सेवा के लिए आपने पैदल यात्रा प्रारंभ की जिनका का मूल उद्देश्य गाय की जगह गोशाला नहीं घर है
गौ मंत्रालय बने गोसेवा घरों में हो गौ सेवा के लिए कानून बने गाय कत्ल खाने जाने से बचे जिसका कानून बने इन प्रकार के उद्देश्य लेकर महाराज जी 10400 किलोमीटर पैदल चल चुके है इनका अंतिम पड़ाव प्रयागराज महाकुंभ के मेले में होगा
जहां हजारों लोग इनके साथ पहुंचेंगे और उसके बाद आप साधु संतों से संपर्क कर गौ सेवा के लिए समर्थन जुटाकर दिल्ली में सांसदों को कानून बनाने के लिए ज्ञापन देंगे गो सेवा का उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए पैदल यात्रा पर निकले हुए हैं विश्व हिंदू परिषद प्रांत मंत्री रोहिणी माता मंदिर स्थित गौशाला मैं जाकर आगे आबूरोड तक का कार्यक्रम तय किया गया

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA