
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-जयपुर में 12 साल के बच्चे की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नाबालिग के चचेरे भाई ने ही मर्डर किया है। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वह उसे सबके सामने गाली देता था।
इसी का बदला लेने के लिए सफेद कबूतर दिलाने के बहाने उसे किडनैप किया और अपनी बहन के घर में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। किसी को शक न हो इसलिए आरोपी हत्या के दो घंटे बाद परिजनों के साथ मिलता-जुलता रहा।
मामला लाल कोठी थाना इलाके के एमडी रोड का 24 मई का है, जहां से आरोपी आरिज ( 35 ) ने अपने 12 साल छोटे भाई वेद की खोह नागोरियन इलाके के आयशा कॉलोनी में ले जाकर हत्या कर दी।
आरोपी बच्चे के घर के पास एमडी रोड पर ही रहता था। 9 दिन पुराना होने की वजह से शव का अधिकांश हिस्सा गल चुका है। नवेद के गायब होने पर परिजनों ने 24 मई को लालकोठी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवा दी थी।
बुधवार देर रात शव मिलने के बाद लालकोठी थाना पुलिस एसएमएस मॉर्च्यूरी में परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा रही है।
काफी समय से प्लानिंग बना रहा था
पुलिस जांच में सामने आया कि आरिज कई समय से वेद की हत्या की प्लानिंग बना रहा था। 24 तारीख को नवेद अपने दोस्तों के साथ एमडी रोड पर क्रिकेट खेलने गया था। दोपहर करीब तीन बजे आरिज भी वहां पहुंचा और नवेद को सफेद कबूतर दिलाने का कहकर अपने साथ ले गया।
आरोपी उसे पैदल-पैदल घाट गेट तक लाया फिर वहां से ई-रिक्शा में बैठाकर आयशा कॉलोनी स्थित अपनी बहन के बंद मकान में लेकर गया। आरोपी ने यहां रस्सी से गला घोंटकर नवेद को मार डाला।
इसके बाद शव को बोरे में वहीं छोड़ आरिज खुद लाल कोठी आ गया था। इस दौरान वह बच्चे के परिजनों के साथ खोजबीन और पुलिस केस कराने में साथ लगा रहा।
सीसीटीवी फुटेज मिलने पर और गहराया शक
पुलिस को आरिज की हरकतें देखकर उस पर शक हो गया था। 30 तारीख को पुलिस को एमडी रोड के सीसीटीवी फुटेज मिले। फुटेज में आरिज 24 मई को नवेद को लेकर एमडी रोड से होता हुआ घाट गेट की ओर जा रहा था।
इस पर पुलिस ने आरिज से पूछताछ करना शुरू किया। आरिज ने पुलिस को पहले अपनी लोकेशन की जानकारी नहीं दी। लेकिन, पुलिस ने जब उसके मोबाइल की लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज दिखाए तो आरोपी टूट गया।
इसके बाद बुधवार 31 मई की रात पुलिस साढ़े 12 बजे आरोपी को लेकर लाल कोठी थाना पुलिस क्राइम सीन पर पहुंची तो बंद मकान में नवेद का शव पड़ा मिला।
लाश सड़ने के बाद भी नहीं चला पता
सिटी FSL हेड अभय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी की बहन के सीकर में रहती है, इस कारण मकान बंद पड़ा रहता है। मकान में ले जाने के बाद आरिज ने नवेद के हाथ और पैर रस्सी से बांध दिए और रस्सी से उसका गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया।
हत्या करने के बाद लाश को एक प्लास्टिक के कट्टे में भर दिया। कट्टे का मुंह बांधकर लाश वहीं छोड़ दिया। प्लास्टिक कट्टा चचेरे भाई ने की 12 साल के बच्चें की हत्या: सफेद कबूतर दिलाने के बहाने किडनैप किया, रस्सी से गला घोंट बोरे में फेंकी लाशएयर टाइट होने के कारण लाश सड़ने पर भी बदबू बाहर नहीं फैली।
आरोपी बोला- कई बार समझाया, लेकिन नवेद नहीं माना
लाल कोठी थाना पुलिस ने आरोपी आरिज को बुधवार से डिटेन किया हुआ है। आरिज ने पुलिस को बताया कि नवेद घर के बड़े लोगों और समाज में गाली दिया करता था। उसने कई बार उसे समझाया, लेकिन वह माना नहीं। जब सहन नहीं कर पाया और उसे मारने का प्लान बनाया ।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA