
PALI SIROHI ONLINE
बाली। बाली उपखंड के चामुंडेरी ग्राम पंचायत में महंगाई राहत शिविर का आयोजन हुआ। मंहगाई राहत शिविर ओर स्थाई केम्प में अब तक विभिन्न योजनाओं के 17152 पंजीयन हुए। सभवतय बाली तहसील में राहत की खबर है। चामुंडेरी शिविर का आयोजन उपखंड अधिकारी हरि सिंह देवल तहसीलदार रवि शेखर चौधरी व बाली विकास अधिकारी हीरालाल कलबी, महिला बाल विकास अधिकारी भागीरथ चौधरी ,बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेन्द्र वागोरिया, सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा,प्रदेस कॉग्रेस सदस्य खेत सिंह मेड़तिया, नायब तहसीलदार तोलाराम देवासी की मौजूदगी में आयोजित हुआ शिविर में बड़ी संख्या में दूसरे दिन ग्रामीण महिला पुरुष पहुंचे जहां उनको मुख्यमंत्री महंगाई राहत योजना से लाभान्वित किया ओर करीबन 60 लोगो को आवासीय पट्टे ओर विकलांगो को रोडवेज पास, विकलांग प्रमाण पत्र विधुत मीटर जारी किए। वही विधवा महिलाओं को पेंशन ओर पालनहार योजना से लाभान्वित किया।
शिविर को सबोधित करते हुए प्रदेश कॉग्रेस सदस्य खेत सिंह मेड़तिया ने गहलोत सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दूरगामी प्रयासों से सरकार रिपीट होंगी।
केम्प को सफल बनाने पर अधिकारियों और जनप्रतिनिदियो का सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा के निर्देशन में स्वागत हुआ। सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने मुख्य मंत्री की योजनाओं में क्षेत्र के लोग विभिन्न योजनाओं से 17152 परिवारों ने स्थाई ओर मंहगाई राहत केम्प के तहत पंजीयन करवाया यह गाव के लिए बड़ी अच्छी बात है कि लोगो को फायदा मिलेगा।
इस दौरान शिविर में अतिरिक्त विकास अधिकारी असफाक अली,माधोसिंह,बेड़ा जलदाय कनिष्ठ अभियंता पृथ्वी सिंह राठौड़, पंचायत समिति सदस्य चिमन सिंह मीणा बाली कांग्रेस नेता समाज सेवक हिम्मत सिंह राव, वार्ड पंच हरि सिंह पवार शिवनाथ सिंह जितेंद्र सिंह राव,सुरेश कुमावत नाना, मदन सिंह राजपुरोहित,राशन डीलर भवर सिंह वाघेला,झालम सिंह, वरदाराम गहलोत रसूल मोहम्मद अतिरिक्त विकास अधिकारी कुंभ सिंह भाटी आर आई श्रवण कुमार ग्राम विकास अधिकारी हीरालाल प्रमार ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र सिंह देवड़ा,अतिरिक्त ग्राम विकाश अधिकारी लक्ष्मण लाल, पटवारी भंवर सिंह राजपुरोहित कृषि पर्यवेक्षक बाबूलाल गुर्जर प्रिंसिपल गोपाराम मीणा विद्युत निगम के सहायक अभियंता इंद्रजीत मीणा कनिष्ठ अभियंता शुभम शर्मा लाइनमैन वासुदेव वन अधिकारी विक्रम सिंह राव डॉक्टर राजेश सेन, पूर्व वार्ड पंच करण सिंह मेफावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कार्मिक आंगनवाड़ी कर्मचारी चिकित्सा कर्मचारी पंचायत कार्मिक विभिन्न जनप्रतिनिधि वार्ड पंच मौजूद रहे
केम्प को सफल बनाने पर अधिकारियों और जनप्रतिनिदियो का सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा के निर्देशन में स्वागत हुआ।
सलग्न फोटो
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA