
PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर के गोलासन गांव की सरहद में झाड़ियों में एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर सांचौर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मॉर्क्युरी में रखवाया हैं। मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने सांचौर उपखंड मुख्यालय के आगे धरना शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सुरावा निवासी इसाराम पुत्र तगाराम भील अचलपुर गांव में खेती का काम करता था। जो घर से 10 मई को अपनी पत्नी के साथ गुजरात में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गए थे। जिसके बाद 11 मई को सांचौर आए और पत्नी को गाड़ी में बैठाकर घर भेज दिया, लेकिन खुद सांचौर में रुक गए। उसके बाद 12 मई को मृतक के लड़के ने 8 बजे से लेकर 11 बजे तक फोन किए, लेकिन फोन रिसीव नहीं किया। ऐसे में आसपास के लोगों को सूचना दी गई।
जिसके बाद परिजनों ने अपने स्तर पर खोजबीन शुरू की।वही शुक्रवार की रात को गोलासन गांव के पास झाड़ियों में शव नजर आने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो अधेड़ इसाराम का संदिग्ध हालत में शव मिला। शव के गले में कपड़ा था, वहीं मुंह में भी कपड़ा ठूसा हुआ था। जिसके चलते गला दबाकर हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया।
शनिवार को हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग और निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर परिजनों सहित बड़ी संख्या में लोग उपखंड मुख्यालय के आगे धरने पर बैठ गए।
बड़ी संख्या में लोग एकत्रित, परिजनों से की वार्ता
इस मामले में परिजनों से जिला प्रमुख राजेश राणा, डीएसपी रूप सिंह इंदा, एसडीएम संजीव कुमार सहित, भाजपा नेता दानाराम चौधरी, शिला बिश्नोई, सांवला राम देवासी, अंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश सागर मौके पर पहुंचे और परिजनों से वार्ता की, लेकिन परिजन हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है।
एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड टीम बुलाई
प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लगने के चलते पुलिस के आलाधिकारी भी सतर्कता के साथ काम कर रहे है। पुलिस डॉग स्क्वायड टीम के साथ एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है। अब पुलिस ने जिस जगह शव मिला है, उस क्षेत्र की बारीकी से जांच की जा रही है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA