
PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत
मुंडारा गांव मे सूने मकान के ताले टूटे,गेहू की कोटी में रखे सोने चांदी के जेवरात चोरी
देसुरी। सादड़ी थानांतर्गत मुंडारा ग्राम में मकान का ताला तोड़कर गेहूं की कोटी के बीच रखे जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। सादड़ी पुलिस एएसआई मुलाराम मीणा ने बताया कि मुंडारा निवासी हीराराम पुत्र तलाराम देवासी ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका घर माताजी रोड़ पर है। वह अपने परिवार जनों के साथ कृषि बेरे पर रहते है। जहां 26 अप्रैल की रात में अज्ञात बदमाश ने मकान का तोड़कर गेहूं डालने की कोटी में रखे जेवरात चोरी कर ले गए।
सोने की कंठी 20 ग्राम, सोने का झूमर झेला 10 ग्राम, सोने की टॉप्स 10 ग्राम, चांदी का कंदोरा एक किलो, चांदी का मादलिया 200 ग्राम, चांदी की कड़िया एक किलो, चांदी का हाथवाड़ा 100 ग्राम, वेल 50 ग्राम, बगड़ी 100 ग्राम, कावलिया 100 ग्राम, बेड़ी 100 ग्राम, अन्य जेवरात 100 ग्राम सहित 5 हजार नगदी चोरी हो गए। पुलिस ने प्राथी की रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA