एयरटेल टावर में आग लगने से लाखों का नुकसान: 50 गांवों में मोबाइल नेटवर्क और ब्रांडबैंड सेवाएं बंद

PALI SIROHI ONLINE

सांचौर-सांचौर शहर के नाबरिया सर्कल के पास एयरटेल के मुख्य टावर में सोमवार देर रात को अचानक आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। वहीं 50 से ज्यादा गांवों में मोबाइल नेटवर्क बंद हो गया। वहीं, शहर में एयरटेल का ब्रांडबैंड नेट भी उपकरण जलने के कारण बंद हो गया।

जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात को 9 बजे के आसपास में नाबरिया सर्कल के पास लगे एयरटेल टावर में रखे जनरेटर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसके बाद आग धीरे धीरे बढ़ने लगी। आग की सूचना पर सांचौर नगर पालिका की दमकल भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश शुरू की, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे टावर में लगी लाखों की मशीनरी पूरी तरह से जल गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष नरेश सेठ, डॉक्टर भूपेंद्र बिश्नोई सहित अन्य जन प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे।

वीडियो एप डाउनलोड करे

50 गांवों में मोबाइल नेटवर्क बंद

शहर सहित आसपास के गांवों में एयरटेल नेटवर्क के लिए यह मुख्य टावर था। जिससे 50 गांवों के टावर कनेक्ट थे। ऐसे में सोमवार देर रात को लगी आग के कारण टावर की मशीनरी पूरी जलने के चलते अब आधे शहर सहित 50 से अधिक गांवों में एयरटेल का नेटवर्क बंद हो गया। जिससे मोबाइल खिलौने बन गए है। हालांकि शहर में दूसरे टावर की रेंज बढ़ाकर नेटवर्क शुरू कर दिया, लेकिन गांवों में अभी भी नेटवर्क बंद है। वहीं शहर में ब्रांडबेन्ड नेट एयरटेल फाइबर की सुविधा पूरी तरह ठप है। जिससे कई ऑफिसों में कार्य अटक सकता है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA