
PALI SIROHI ONLINE
दीपक सारसवत
पाली-सेवा भारती का बाल शिविर सम्पन्न
6 मई सायं 4 बजे से 7 मई प्रातः 10 बजे तक बाल संस्कार शिविर सरस्वती शिशु मंदिर मंडिया रोड पाली में संपन्न हुआ, जिसमें राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम जी भाईसाहब तथा प्रान्त संगठन मंत्री स्वरूपदान जी का मार्गदर्शन मिला। बैठक मे सरस्वती वंदना अभ्यास, खेल, प्रतिभा प्रकटीकरण इत्यादि कार्यक्रम के पश्चात कल्याण मंत्र के साथ समापन हुई। बैठक में प्रान्त मंत्री चम्पत जी मिस्त्री, सह प्रान्त मंत्री विजय सिंह जी, जिला अध्यक्ष किरण कुमार, नगर अध्यक्ष अरविंद जी मेहता, कोषाध्यक्ष शंकरलाल जी मेवाड़ा, विभाग प्रकल्प प्रमुख पारसमल, राजेंद्र जी ,मनोहर जी ,रमेश जी बंजारा, संतोष जी त्रिपाठी, दिलीप जी गहलोत, मधु जी बाहेती, पूजा जी भाटी उपस्थित रहे। बैठक में पाली नगर की 26 सेवा बस्ती में से 16 बस्तियों के 132 बालक बालिका , 14 शिक्षक, 13 अभिभावक, 13 सेवा भारती समिति इस प्रकार 172 संख्या रही।


पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA