VIDEO चामुंडेरी में महंगाई राहत शिविर का अवलोमन कर सरपंच मेवाड़ा ने कहि कड़वी बात, फॉर्म फ्री बेवजह ग्रामीणों से कोई फोटोकॉपी ना मंगवाए, जनआधार से निपटाए कार्य

PALI SIROHI ONLINE

पाली। जिले के बाली उपखण्ड के चामुंडेरी ग्राम पंचायत में आयोजित मंहगाई राहत शिविर ओर प्रसाशन गावो के संग शिविर का सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने अवलोक किया और सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने आमजन को मात्र जनआधार लेकर आकर चिरनजीवी योजना, 500 रुपये में पात्र परिवार को गैस योजना ,पशु धन योजना, 100 यूनिट बिजली मुफ्त योजना, पेंशन वर्दी योजना पालनहार योजना का लाभ ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा मीले को लेकर अब तक हुए पंजीयन की जानकारी ली।
सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने केम्प मे कार्यरत पंजीयन कार्मिको को पाबन्ध किया कि बेवजह ग्रामीणों को फ़ोटो कॉपी की आवश्कयता ना हो तो ना मंगवा। फॉर्म पंचायत में आयोजित केम्प में हर परिवार को निःशुल्क उपलब्ध है। इसके अलावा भी किसी ग्रामीण का कार्य नही हो रहा हो तो वो सीधे मुझसे संपर्क करे । सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने कहा कि खुशी है कि चामुंडेरी में आयोजित शिविर में उम्मीद से अधिक पंजीयन हो रहे है जिसमे सभी वार्ड पंचो का भी सहयोग मिल रहा है। इस दौरान सहकारी समिति उपाध्यक्ष हरिसिंह पवार, वार्ड पंच जितेंद सिंह राव,भीम सिंह पवार,पीईईओ, प्रधानाचार्य गोपाराम मीना, ग्राम विकास अधिकारी हीरालाल परमार,पटवारी भवर सिंह राजपुरोहित, कृषि पर्यवेक्षक बाबूलाल गुर्जर,इमित्र संचालक गोविंद कुमार, नारायण बेरोजगारी भत्ता गिरधारी लाल अध्यापक चामुंडेरी सुनीता राणा आशा सहयोगिनी वेल्लार गीता कुंवर आशा सहयोगिनी कोठार आगनवाड़ी कार्मिक, चिकित्सा टीम , शिक्षित बेरोजगार भी सेवाए दे रहे है।

VIDEO
वीडियो एप डाउनलोड करे

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA