
PALI SIROHI ONLINE
मेघवाल समाज का सामूहिक विवाह एक मई को, तैयारियां जोरो पर
सेवाड़ी। अखिल मेघवाल विकास संस्था, राजस्थान, तहसील शाखा बाली एवं समस्त मेघवाल समाज मुंडारा के बैनर तले तथा सम्पूर्ण मेघवाल समाज बाली तहसील के तन-मन-धन के सहयोग से, आगामी एक मई को तीसरा भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन गोडवाड की शक्तिपीठ चामुण्डा माताजी परिसर मुण्डारा में आयोजित होगा, जिसके सावे- लग्न को लिखे गए।
चामुण्डा माताजी के उपासक और पूर्व विधायक ओटाराम देवासी ने हर्ष व्यक्त कर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया । वहीं समाज ने विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावतं को भी आमंत्रण पत्रिका दी।
तीसरे सामूहिक विवाह संयोजक पूर्व शिक्षाधिकारी मांगीलाल परिहार मुण्डारा एवं संस्थाध्यक्ष नेमाराम माधव शिवतलाव ने बताया कि समाज की आम बैठक में एक मई के सामूहिक विवाह करने के लिए, सावे लिखने का कार्य को अंतिम रूप दिया गया।
संस्था महासचिव धन्नाराम राठौड़ श्रीसेला ने बताया कि इस विवाह के लिए योग्य जोड़ों के पंजीयन किया गया, ताकि शेष सरकारी कार्य समय पर पूरे हो सके। सामूहिक विवाह हेतु आज तक 25 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। इस विवाह हेतु उपहार सामग्री, आर्थिक सहयोग कर्ताओ की सूचियों को पढ़कर उपस्थित समाज बन्धुओं को पढ़कर सुनाया गया।
इस बैठक में विवाह संयोजक की जिम्मेदारी सर्वसहमति से पूर्व शिक्षाधिकारी मांगीलाल परिहार, सहसंयोजक प्रधानाचार्य मोहनलाल बावल, हिम्मतलाल परमार, रमेश कुमार को सर्वसम्मति से जिम्मेदारी दी गई।
इसके साथ ही विवाह सम्मेलन की सफलता के लिए विभिन्न समितियों के प्रभारी बनाकर कार्य का आवंटन किया गया, प्रभारी गण अपनी टीम बनाकर आयोजकों को सूचियां उपलब्ध करवाएंगे। बैठक में पूर्व शिक्षाधिकारियो, सेवानिवृत अधिकारी को संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसमे डाॅ० सत्यप्रकाश भाटी लालराई, संयुक्त निदेशक कृषि पुखराज मेंशन सेसली, जसाराम परिहार मुण्डारा, पूर्व थानेदार भलाराम परिहार पादरला, विजयराज बावल मुण्डारा, पोमाराम सोलंकी सादलवा आदि शामिल किए गए।
आज की आम बैठक में मुण्डारा, भीलवाड़ा, जूणा, बिंलिया, मालारी, लाटाडा, लालराई, सादडा, लुणावा, सेवाड़ी, कोट, बाली, श्रीसेला, बोया, पातावा, पादरला, बीजापूर, भाटून्द, बेड़ा, फालना, आमलिया,सेसली, मालनू, लुन्दाडा, वेलार, नाणा, डूंगरली आमलिया, कुमटिया, सादलवा, कांगड़ी, बारवा, मिरगेश्वर,बिसलपूर, पांचलवाडा सुमेरपूर
आदि गांवों-शहरों से समाज बन्धुओं ने अपनी उपस्थित दर्ज करवाई।
बैठक घोषणा कर्ताओं का समाज के वरिष्ठजनों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । बैठक को नेमाराम माधव शिवतलाव, मांगीलाल परिहार मुण्डारा, मोहनलाल सोनल फतापूरा, जवानाराम परमार, प्रभूराम चौहान जीवदा, मूलाराम परिहार पादरला, एडवोकेट श्रीपाल मेघवाल जूणा, डाॅ० विनोद रांगी ने उपयोगी सुझाव दिए एवं बकाया घोषणाएं भी पूरी की ।
समारोह स्थल एवं बाली तहसील के प्रत्येक गांव में बैनर और हाॅर्डिंग लगाने का लाभ डाॅ० विनोद रांगी पांचलवाडा, वी आर ग्रुप बाली ने लिया। वही मोहनलाल माधव शिवतलाव द्वारा वर वधु को वरि भेट की गई। पत्रिका वितरण एवं होल्डिंग लगाने का कार्य जारी है।
बैठक का संचालन केसाराम राठौड़ लुन्दाडा एवं पूर्व संयोजक मूलाराम परिहार पादरला ने किया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA