
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट आबू में 10 अप्रैल को नक्की झील में डूबे युवक का चौथे दिन भी सुराग नहीं लग पाया है। गोताखोर और नगर पालिका की आपदा टीम के बाद एसडीआरएफ की टीम ने भी युवक की तलाश में जुटी है, लेकिन अब तक युवक का सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने नक्की झील के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं, जिसमें एक फुटेज में युवक अपने दोस्तों के साथ बोट हाउस की ओर पैदल जाते नजर आया। इसके बाद पुलिस ने बोट हाउस के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
पुलिस ने बताया कि सोमवार को दोपहर करीब सवा दो बजे के करीब युवक अपने दोस्त के साथ जाता नजर आया। इसके बाद एक नाव पर 3 महिलाओं समेत 8 लोग नक्की झील में बोटिंग के लिए गए थे। करीब पौने तीन बजे नाव के वापस आने पर उसमें 7 लोग सवार थे। नाव में बैठा एक व्यक्ति कहीं चला गया, लेकिन किसी ने उसका कोई जिक्र नहीं किया। मंगलवार को सुबह करीब 9 बजे बोट में सवार होने वाले 8 लोगों में से एक व्यक्ति ने अपने दोस्त के झील में डूबने की जानकारी दी।
उसने बताया कि 10 अप्रैल सोमवार को दोपहर के समय बोटिंग के लिए गए लोगों में से सोनू का नाम व्यक्ति झील में कूद गया था। इसके बाद पुलिस-प्रशासन, नगरपालिका, आपदा टीम ने झील में 4 से ज्यादा बोट की मदद से युवक की तलाश शुरू की जब दिनभर युवक का सुराग नहीं मिला तो प्रशासन ने उदयपुर से एसडीआरएफ को बुलाया। पिछले 2 दिन से एसडीआरएफ और आपदा टीम लगातार झील में डूबे युवक की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
थानाधिकारी किशोर सिंह भाटी ने बताया कि युवक के झील में कूदने के दौरान बोट पर सवार 3 महिलाओं और 4 पुरुषों को थाने में बुलाकर लगातार पूछताछ की जा रही है। सातों लोगों को नक्की झील पर ले जाया गया और उसने पूछताछ की गई। पुलिस हर एक पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच करने में जुटी है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA