प्रसिद्ध सियावा गणगौर का दो दिवसीय मेला 10 अप्रैल सायंकाल से 11 अप्रैल सायंकाल तक

PALI SIROHI ONLINE

प्रसिद्ध सियावा गणगौर का दो दिवसीय मेला 10 अप्रैल सायंकाल से 11 अप्रैल सायंकाल तक।
आबूरोड, सिरोही( राजस्थान)

  • प्रसिद्ध-प्रसिद्ध सियावा गणगौर का दो दिवसीय मेला 10 अप्रैल साय:काल से लेकर 11 अप्रैल साय:काल तक भरेगा,- गणगौर के लोकगीत, आदिवासियों के महाकुंभ में लोक संस्कृति होगी जीवंत, गरासिया आदिवासी का प्रसिद्ध है मेला, हजारों की तादाद में आदिवासी करते है शिरकत, शिव-पार्वती की करेंगे पूजा अर्चना, गुजरात के बनासकांठा, साबरकांठा, उदयपुर, बांसवाड़ा, कोटडा, अंबाजी, अमीरगढ़, इकबालगढ़, आदि स्थानों से पहुंचते हैं आदिवासी, मेले की तैयारियों को लेकर दिया गया अंतिम रूप, सफाई, पेयजल व रोशनी की गई पर्याप्त व्यवस्थाएं,
  • मेला कमेटी अध्यक्ष लखमाराम गरासिया, कमेटी उपाध्यक्ष भगाराम गरासिया,
  • ग्राम पंचायत सियावा सरपंच दोलाराम गरासिया,उप सरपंच बसुराराम गरासिया, ग्राम विकास अधिकारी नितिन शर्मा, समस्त ग्रामवासी एवं वार्ड पंच गण (सियावा)
  • कृपया ज्यादा से ज्यादा संख्या में समस्त भाई-बहन पधार कर गणगौर मेले की शोभा बढ़ाने की अपील की।
  • गणगौर मेले के आस-पास शराब बिक्री प्रतिबंध की अपील,शराब पीकर आने से सख्त मना, घातक हथियार लाना सख्त मना, कमेटी द्वारा ₹2100 जुर्माना एवं कानूनी कार्रवाई करने की अपील।
  • नोट:- दुकान आवंटन मेला कमेटी द्वारा की जाएगी तथा मेला कमेटी से संपर्क करके दुकान लगाने की अपील,
  • सिरोही पुलिस प्रशासन एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन पर लगाया जाएगा अतिरिक्त जाब्ता।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA