सरूपगंज-ऑपरेशन शिकंजा व ईनामी अपराधियो के तहत दो वर्ष से फरार इनामी आरोपी राजेश अग्रवाल गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

किशोर सिंह देवड़ा सरूपगंज

सरूपगंज-धोखाधडी के प्रकरण में करीबन दो साल से फरार 2000 रूपये का ईनामी आरोपी गिरफ्तार।

श्री जयनारायण, महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा लम्बे समय से फरार ईनामी अपराधियों की धरपक्कड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन शिकंजा” व “ईनामी अपराधियो की गिरफ्तारी के तहत ममता गुप्ता जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में व देवाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही एवं जेठूसिंह करनोत वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकट सुपरविजन में हरिसिंह राजपुरोहित थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज मय टीम द्वारा मुखबिरान व तकनीकी स्त्रोत से प्राप्त सूचनाओं का गहनता से विश्लेषण कर आरोपी की सकुनत एवं संभावित स्थानों पर तलाश की मगर मुलजिम अपनी गिरफ्तारी के भय से अपने परिवार सहित ठिकाने राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा मे बदल-बदल कर रह रहा था।

पुलिस द्वारा अलग अलग टीमे भेजकर मुलजिम की गिरफ्तारी के प्रयास किये गये मगर बावजूद भरसक प्रयास के भी आरोपी का कोई सुराग नहीं लगने से जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा आरोपी की दस्तयाबी हेतु 2000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया।

आरोपी की तलाश राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र व हरियाणा, दिल्ली में की गई। मुखबिरान व तकनीकी स्त्रोत से प्रकरण में वांछित आरोपी दिल्ली में होना ज्ञात होने से मुल्जिम को दिल्ली से दस्तयाब किया गया। मुलजिम के विरूद्ध अन्य कई थानों मे स्थायी वारन्ट जारी हो रखे है।

घटना-

विज्ञापन

प्रार्थी ने दिनांक 13.09.2021 को प्रकरण दर्ज करवाया कि मुलजिम राजेशकुमार व मेरे पिताजी तथा अन्य दो तीन लोगों के भागादारी में टोल नाका सरूपगंज के पास एक होटल लॉर्ड कृष्णा का निर्माण करवाया था। होटल निर्माण मे परिवादी ने करीब सैतीस लाख नब्बे हजार रूपये खर्च किये थे तथा होटल मे 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी। मुलजिम राजेशकुमार ने प्रार्थी के साथ करीब सैतीस लाख नब्बे हजार रूपये की धोखाधडी कर उक्त होटल को परिवादी को बिना बताये दुसरे को बेच दी व भागादारी फर्म को खुर्द-बुर्द कर दिया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 242 दिनांक 13.09.2021 धारा 420, 120बी, 406 भादस पुलिस थाना सरूपगंज में दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तः-

राजेश कुमार अग्रवाल पुत्र श्री देवेन्द्र कुमार अग्रवाल जाति अग्रवाल निवासी 110 / 9, भील कोलोनी न्यू देलवाडा माउण्ट आबु तहसील आबुरोड जिला सिरोही।

पुलिस टीम:-

  1. हरिसिंह राजपुरोहित उ.नि. थानाधिकारी, पुलिस थाना सरूपगंज।
  2. जगदीश कुमार हैड कानि. 595 पुलिस थाना सरूपगंज ।
  3. बाबुसिह कानि. 742 पुलिस थाना सरूपगंज ।
  4. दिनेशकुमार कानि. 807 पुलिस थाना सरूपगंज ।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA