
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के चवरली गांव के पास शुक्रवार सुबह ट्रेन से कटकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कट्टे में भरकर पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
पिंडवाड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर शिवलाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे सूचना मिली कि चवरली रेलवे लाइन पर किसी युवक का शव पड़ा हुआ है। इस सूचना पर पिंडवाड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो देखा रेलवे लाइन के बीच युवक का शव पड़ा हुआ है, जिसका सिर और दोनों पैर कटे हुए रेलवे लाइन पर तितर-बितर हालत में इधर-उधर बिखरे पड़े हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही शव की पहचान करवानी शुरू की। इस दौरान पुलिस ने शव के पहने हुए कपड़ों को भी देखा, लेकिन किसी तरह का कोई सबूत नहीं हो मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस ने शव के हुलिए के आधार पर उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए है।
मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर शिवलाल ने बताया कि पुलिस ने लोगों की मदद से शव के टुकड़ों को प्लास्टिक के कट्टे में सिमटवाया और पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। वहां मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि मरने वाला युवक संभवत: नादिया गांव का हो सकता है। पुलिस ने आसपास के लोगों के साथ ही दूरदराज गांवों के लोगों से भी पूछताछ शुरू की है, ताकि शव की शिनाख्त करवाकर पोस्टमार्टम करवाया जा सके।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA