
PALI SIROHI ONLINE
दीपक सारस्वत
पाली जिले में दन्त चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया स्थगित
पाली, 24 मार्च 2023/ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,पाली द्वारा 21 मार्च 2023 को जारी गई दन्त चिकित्सकों की यु.टी.बी. पर भर्ती प्रक्रिया को आगामी आदेशो तक अपरिहार्य कारणों से स्थगित गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. इन्दरसिंह राठौड़ ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशों की पालना में पाली जिले में दन्त चिकित्सकों के 10 रिक्त पदों को यु.टी.बी. के आधार पर भर्ती किये जाने के लिए शुक्रवार 21 मार्च को विज्ञप्ति जारी कर योग्य दन्त चिकित्सकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे, जिसकी अंतिम तिथी 28 मार्च 2023 निर्धारित की गई थी। इसी क्रम में सीएमएचओ डॉ. राठौड़ ने बताया कि अपरिहार्य कारणों के कारण यु.टी.बी. के आधार पर जारी की गई उक्त भर्ती प्रक्रिया को अग्रिम आदेशो तक स्थगित किया गया है। इसके लिए कोई भी आवेदक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय,पाली में अभी आवेदन पत्र जमा नहीं करावें।

(डॉ. इन्दरसिंह राठौड़)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,
पाली
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA