पाली नो राइटबिल के विरोध में आज डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकाला

PALI SIROHI ONLINE

दीपक सारस्वत

पाली। नो राइटबिल के विरोध में आज डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकाला यह कैंडल मार्च बांगड़ अस्पताल से रवाना होकर अंबेडकर सर्कल सूरजपोल होते हुए वापस बांगड़ अस्पताल पहुंचा इस मौके परडॉ रमेश राजपुरोहितडॉक्टर ओपी चौधरी डॉ गणपत गहलोत डॉक्टर महिपाल शर्मा डॉक्टर विक्रम ओझाडॉक्टर पी सी शर्मा डॉ महावीर सुराणा वह अन्य डॉक्टरमौजूद थे

डॉक्टरों का कहना है कि आज जयपुर में पुलिस नेडॉक्टरों के साथजो बर्ताव किया हैवह बिल्कुल गलत है सरासर अन्याय है इसको कदापि नहीं सहन करेंगे डॉक्टर महिपाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार अगर ऐसा करती है तो इसका मुंह तोड़ कर जवाब भी देना पड़ेगा डॉ रमेश राजपुरोहित का कहना है कि हमने सरकार की सभी चीजें चिरंजीवी आरजे योजना भी लागू की थी किंतु अब सरकार की दादागिरी के कारण अब सरकारको इल्जामभुगतना भरी पड़ेगा।

हमने जिला कलेक्टर विधायक तक को भी ज्ञापन दे चुके हैं किंतु इन कोई असर नहीं पड़ रहा जयपुर में आज इस तरीके से डॉक्टरों के साथ हथकंडा अपनाया हैबउसको पाली के डॉक्टर कदापि सहन नहीं करेंगे

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA