
PALI SIROHI ONLINE
पिण्डवाड़ा । विश्व हिंदू परिषद पिण्डवाड़ा प्रखण्ड के जनापुर ग्राम बैठक हनुमान मंदिर में हुई बैठक में बजरंग दल प्रखंड संयोजक महेश जी राजगुरु व प्रखण्ड समरसता प्रमुख राधेश्याम जी गर्ग की अध्यक्षता में हुई।

बैठक श्री रामजन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर चर्चा की और 26.3.2023 रविवार को श्री राम जन्मोसव की भव्य रेली कार्यक्रम किया जाने का निर्णय लिया और श्री राम जन्मोत्सव समिति बनाई जिसमे अध्यक्ष जितेंद्र जी रावल उपा अध्यक्ष हिरा लाल जी घांची सचिव महेन्द्र जी रावल, सह सचिव मुकेश जी, कोषाध्यक्ष विकेश जी सुथार , सह कोषाध्यक्ष दिनेश जी प्रजापत विहिप खण्ड अध्यक्ष विकेश जी ने ग्राम की कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमे विहिप ग्राम उपाध्यक्ष दिनेश जी प्रजापात, बजरंग दल सह संयोजक हितेश जी रावल की घोषणा की गई। बैठक में उपस्थित अशोक जी राजगुरु प्रखंड सह सेवा प्रमुख ,ललित जी रावल, आनन्द जी, प्रकाश जी, हितेश जी रावल , प्रवीण जी, यश जी , हितेश जी घांची, अन्य दर्जनों कार्य कर्ता उपस्थित रहे
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA