
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान में पिछले दो-चार दिन से हो रही बारिश, ओले और तेज हवा से मौसम लगातार बिगड़ा हुआ है। तापमान इतना नीचे आ गया है कि मार्च में फरवरी जैसी ठड़क का महसूस हो रही है जैसलमेर, बामेर, जोधपुर समेत अधिकांश शहरों में तापमान सामान्य से 4 से लेकर 12 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया। जैसलमेर में कल दिन का अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री ऊपर नहीं गया। जयपुर मौसम केंद्र के सायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया- राज्य में गरज-चमक के साथ बारिश, ओले और अंडर स्ट्रॉगे अभी 5-6 दिन और जारी रहेगा। इसके लिए 23 मार्च से एक ना सिस्टम फिर से एक्टिव हो रहा है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि 21-22 मार्च को इन मौसम गतिविधियों में थोड़ी कमी आ सकती है. मौसम थोड़ा नॉर्मलरहेगा। फिर 23 मार्च की शाम से 25 मार्च तक भी राज्य में बारिश का दौर जारी रह सकता है। शर्मा ने बताया कि बैंक टू बैक तीन सिस्टम आने और बंगाल की खाड़ी में एक और नया चंदर सिस्टम बनने से मौसम खराब हुआ है। इसका असर राजस्थान के अलावा मध्य और पूर्वी भारत के राज्यों में देखने को मिल रहा है।

हनुमानगढ़ में आज सुबह गिरे ओले
राज्य के उत्तरी हिस्से में हनुमानगढ़ जिले के कई कस्बों में आज सुबह ओलों के साथ तेज बारिश हुई। करीब 15-10 मिनट तक ओलावृष्टि से खेतों सड़कों पर सफेद चादर बिछ गई। जयपुर, अलवर सीकर भरतपुर करौली, धौलपुर, टॉक, सवाई माधोपुर में आज भी सुबह से बादल काए हुए हैं। कहीं कहीं बूंदाबादी बारिश भी हुई। मौसम विभाग ने यह भी अभी मौसम खराब रहने की आशंका है।
इन जगहों पर 1 इंच तक बरसात
सवाई माधोपुर के बौली में 36, जोधपुर के जोरियां में 23 बालेसर में 24.5, नागौर के परासर में 44 दौसा के सैंपल में 29, महावर में 27, झुंझुनू के सुरजगढ़ में 26, टोंक 25. भरतपुर के जम्मैन 31, बगता में 23, उदयपुर के कुराबड़ में 28MM बरसात हुई तेज बारिश के कारण राजस्थान के अधिकांश जिलों में गेहू की फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। दौसा, हनुमानगढ़, गंगानगर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, अलवर जिलों में इन दिनों कई जगहों पर फसलों की कटाई रही है। कई जिलों में गेहू तैयार हो गया, लेकिन हथा और बारिश के कारण खड़ी और कटी फसलें पानी में डूब गई
इन जिलों में हुई बारिश मौसम केंद्र जयपुर और सिचाई विभाग से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में जालौर, बारा, धौलपुर, गंगानगर, अजमेर, जयपुर उदयपुरकर, दौसा, नागौर, करौली, बाड़मेर, चूरू, बूंदी, जोधपुर सिरोही, बांसवाड़ा सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़ बीकानेर, भरतपुर, जैसलमेर जिलों में बारिश और कहीं-कहीं ओले गिरे हैं।
तापमान गिरा, फरवरी जैसी सर्दी का एहसास मार्च के शुरुआत में राजस्थान के सभी शहरों में अधिकतम 30 डिग्री से था तब संभावना थी कि आखिरी 40 डिग्री सेल्सियस तक आ जाएगा। मार्च के पहले सप्ताह से लगातार बैंक टू बैंक एवंदर सिस्टम (वेस्ट) आने से गर्मी को हो गई। पिछले 2-3 दिन की रिपोर्ट देखें तो अधिक शहरों में दिन का तापमान 6-7 डिग्री सेल्सियस गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे बाना गया है। जैसलमेर में सबसे जा दिन रहा पसा दिन का अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा। लोगों की दिन में भी हल्की ठिठुरन होने लगी। यही स्थिति जयपुर
अलवर, भरतपुर, टॉफ, पिलानी, सीकर, गंगानगर में रही। बारिश और ओले गिरने से मौसम में तक बढ़ गई। रात में तो फरवरी जैसी सर्दी का एहसास हो रहा है।
दौसा में ओले गिरने से फसलों को भारी नुकसान
दौसा जिले में बीती रात हुई लालसोट व रामगढ़ पचवारा बादराना भाडासहित कई जगह बना के आकार के ओलों की चादर बिछ गई। खेतों में पानी भरने से कटी चना की पानी में तैरने लगी। किसानों का कहना है कि में 80 और चने की फसल में 50 प्रतिशत तक का अनुमान है।
भरतपुर में देर रात से सुबह तक पड़ी बारिश, किसान की 50 प्रतिशत तक फसल तबाह भरतपुर में देर रात से बारिश का दौर शुरू होगा पूरी बारिश हुई। इस बेमौसम बारिश से किसान को 50 प्रतिशत तक कि फसल में नुकसान हुआ है। खेतों में किसान की कटी पड़ी है। अब खेतों में पानी भर गया है। जह किसान ने पास नहीं की गई चौमू इलाके में तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि धोमू में रविवार को अचानक मौसम का बद हवा के साथ झमाझम शुरू हो गई। इसके साथ ही पाई इलाकों में चने के आकार के ओले भी गिरे। वहीं, टोल प्लाजा के पास एक कच्चे घर की दीवार बह जाने से भी करीब आधा दर्जन मवेशी हो गए।
सीकर में आज सुबह से बूंदाबांदी जारी सीकर में लगातार पांच दिन भी बादलों की आवाजाही फतेहपुर सहित आसपास के इलाकों में आज सुबह दाबांदी हो रही है। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आज जिलेभर में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की
संभावना है।
झुंझुनू में सुबह गिरे ओले
झुंझुनू में चिड़ावा के पास सूरजगढ़ क्षेत्र में रविवार देर रात
और आज सुबह भी ओले गिरे। खेतों में ओलों की चादर
गई। तेज अंधड़ के साथ बारिश और फिर ट
से फसलों को नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र के स्यालु वह रघुनाथपुरा परकी आणी समेत करीब आधा दर्जन गांवों में फसलों को नुकसान पहुंचा है जो गिरने से गेजी और सरसों की फस करीब करीब चौपट हो गई है चिंतित और परेशान किसान नुकसान का राज्य सरकार से मुभा रहे
।
बहरोड़ में 40 मिनट तक हुई बारिश
बहरोड़ समेत आगपास के क्षेत्र में सुबह बारिश और ओलावृष्टि से फसलों में भारी नुकसान हुआ है। रविवार दोपहर बाद करीब 40 मिनट पानी बरसा तेज हवा के साथ दृष्टि से चारों तरफ सफेद चादर बिछ गई गेहूं और सरसों की फसलों की बर्बादी देखकर किसानों के आँसू निकल पड़े । यहाँ करीब 10 एम एम बरसात हुई
बाहर अजमेर अलवर
न्यूनतम 17.8 14.6
27.7 31.7 30.4
17.1
15.4
भीलवाड़ा बीकानेर
30.2
17.7
31
16.4
28.2
15.B
22.4
जयपुर
जैसलमेर
जोधपुर
कोटा
पिलानी
31.3.
17.3
32.5
18.3
29.5 28.5
16.7
सीकर गंगानगर
15.5
उदयपुर
29
155
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA