शादी के लिए युवती से रेप: बनाया अश्लील वीडियो, दी वायरल करने की धमकी

PALI SIROHI ONLINE

पाली -पाली की एक होटल में युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर उसका रेप करने और अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक ने उससे कई बार रेप किया और शादी नहीं करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।

कोतवाली थाने के SHO रविन्द्रसिंह खिंची ने बताया कि पाली के सदर थाना क्षेत्र निवासी 31 साल की युवती ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि जून 2022 को गुड़िया निवासी ओगड़राम (मारवाड़ जंक्शन) उनके घर अपने बेटे महावीर की सगाई उससे करने के लिए आए और बोला कि उनका बेटा महावीर बेंगलुरु में फर्नीचर का काम करता है। आपकी बेटी को खुश रहेंगे। मां ने बाद में जवाब देने का बोला। रिपोर्ट में बताया कि अगस्त 2022 को फिर घर आए और सगाई करने की बात कही। इस पर मेरी मां ने कहा कि परिवार में बात कहिइस पर मेरी मां ने कहा कि परिवार में बात कर बाद में जवाब दूंगी। रिपोर्ट में बताया कि इस दौरान महावीर ने उसके नंबर कहीं से ले लिए और फोन पर बात करने लगा।

होटल में बुलाकर किया रेप, बनाया वीडिया

रिपोर्ट में बताया कि करीब एक महीने पहले महावीर ने उसे पाली के नया बस स्टैंड के निकट एक होटल में मिलने ‘बुलाया। उसके दबाव में आकर वह मिलने गई तो उसे वहां मिठाई खिलाई जिससे वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में महावीर ने उसका रेप किया और वीडियो भी बना दिया। होश में आने पर महावीर ने वीडियो बताया और बोला कि अब तुम्हारी शादी तुम्हारी मां को मेरे साथ ही करनी होगी नहीं तो यह वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा।

घर में अकेली देख किया रेप

रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे कई बार रेप किया। अक्टूबर 2022 को उसके घर आ गया और उसे अकेली देख बाथरूम में ले जाकर रेप किया और उसकी मां को भी धमकी दी कि उससे शादी नहीं कि तो वीडियो -फोटो वायरल कर दूंगा। थक हार कर उन्होंने कोतवाली थाने में घटना की रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA