
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही । हिन्दू सुरक्षा परिषद व बजरंग दल हिन्द की सिरोही तहसील की बैठक हुई ।जिसमे बजरंग दल हिन्द जिला अध्यक्ष कुलदीप प्रजापति ने कहा 10 साल हर कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप दिया जा रहा है व आने वाली 26 मार्च को श्री राम नवमी विराट हिन्दू आगाज सम्मेलन रखा गया जिसमें युवाओ को भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलकर राष्ट् हित का कार्य व त्रिशूल धारण करवाएंगे जिससे आने वाली चुनोतियों व गोरक्षा व अपने परिवार की सुरक्षा कर सके व इस सम्मेलन में हिन्दू सुरक्षा परिषद व बजरंग दल हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश भारद्वाज का सिरोही प्रवास रहेगा ।

वही बजरंग दल हिन्द जिला महामंत्री जयदीप राजपुरोहित ने प्रत्येक वार्डो में प्रभारी नियुक्त किये तथा गावो गावो बजरंग दल हिन्द की बैठके शुरू हो गई है सिरोही भगवान श्री राम के होर्डिंग व भगवे ध्वज से सजाया जाएगा तथा हमे राष्ट् हित मे कार्य करके सिरोही भय मुक्त व लवजिहाद व हिन्दू बहनों सुरक्षा के लिए त्रिशूल दीक्षा देगे जिससे हिन्दू बहने अपनी स्वयं की सुरक्षा कर सके सिरोही गोरक्षा व मठ मन्दिर की सुरक्षा को लेकर हर समय बजरंग दल हिन्द के कार्यकर्ता ततपर रहते है इसी हिन्दू सुरक्षा परिषद जिला उपाध्यक्ष तेज सिह राठौड़ ने कहा मुद्दे को लेकर 26 मार्च 2023 को श्री राम नवमी विराट हिन्दू आगाज सम्मेलन रखा गया है ।

इस बैठक में हिन्दू सुरक्षा परिषद जिला महामंत्री प्रकाश माली, बजरंग दल हिन्द नगर अध्यक्ष मनोहर सिह,नगर महामन्त्री गिरीश मेगवाल, मनीष वाल्मीकि,अशौक पुरोहित,अनिल खण्डेलवाल, तेज सिह राठोड़, अशौक घांची,माधव राणावत,अम्न प्रजापत,हीरालाल सुआरा,बंटी रावत,अजय कुमार,प्रतिम सेन,कानाराम माली,सुरेश चौधरी,लक्ष्मण देवासी ,सवाराम वागरी,प्रशांत सिह, भावेश आर्य,गोपाल राजपुरोहित, देवेंद्र सोनी,छोगाराम देवासी,मुपाराम भील,जयदीप पुरोहित,जितेंद्र सिंह देवड़ा समेत सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA