
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही शहर में अहिंसा सर्किल पर स्थित पढ़ी-लिखी चाय की दुकान के पास शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे दो मासूम को एक दूसरे का हाथ पकड़कर चलते देख चाय की दुकान चलाने वाली खुशनूर अब्बासी ने बाल कल्याण समिति को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और बाल कल्याण समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों को किशोर गृह में भिजवाया।
बाल कल्याण समिति सदस्य एडवोकेट प्रकाश माली ने बताया कि अहिंसा सर्किल पर करीब 5 साल के भाई-बहनों को देखकर उन्हें खुशनूर अब्बासी ने सूचना दी। इस पर मौके पर पहुंचे तो पता चला दोनों बच्चे कहीं रास्ता भटक कर वहां पहुंचे। उन दोनों बच्चों को चाय की दुकान पर बैठा चाय और पानी पिलाया। एडवोकेट प्रकाश माली ने इसकी सूचना सिरोही कोतवाली के सीआई सीताराम को दी। सूचना मिलते ही हेड कॉन्स्टेबल सुरेश दान और दिलीप सिंह मौके पर पहुंचे उन दोनों बच्चों को ऑटो रिक्शा में बैठाकर ले कोतवाली थाने के अतिथि कक्ष में बैठाया।
इसके बाद दोनों बच्चों को सिरोही सरकारी अस्पताल ले जाकर डॉक्टर मुकेश मीणा से चेकअप करवाया। तत्पश्चात न्याय पीठ सदस्य एडवोकेट प्रकाश माली ने उन्हें विशेष देखरेख और संरक्षण योग्य बालकों की श्रेणी में राजकीय किशोर गृह में भेजने का आदेश दिया। इसके साथ ही कोतवाली पुलिस ने इन दोनों बच्चों के परिजनों की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA