
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
युवा संगठन गोड़वाड के अध्यक्ष के चुनावों को लेकर चार युवाओं ने ढोल धमाको के साथ दावेदारी जताते हुए नामांकन पत्र करवाया दाखिल, आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च
श्री मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल युवा संगठन गोड़वाड की बैठक 26 को,अध्यक्ष पद के लिए होगा चुनाव
साण्डेरावः-श्री मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल युवा संगठन गोड़वाड के अध्यक्ष पद पर किसी भी नए युवा का विधिवत रूप से चुनाव करवाने को लेकर चयनित चुनाव समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश शाह मेवाड़ा शिवगंज, प्रकाश गहलोत फालना,हरिश ताराचंद मेवाड़ा साण्डेराव (फालना), अशोक मेवाड़ा पालड़ी जोड़, राजेन्द्र मेवाड़ा तखतगढ़,हेमंत मेवाड़ा की और से निंबेशवर महादेव मंदिर परिसर में स्थित समाज की धर्मशाला परिसर में शुक्रवार सुबह विधिवत रूप से पूजा अर्चना के बाद चुनाव कार्यलय का शुभारंभ किया गया, आज तीन दिनों में अध्यक्ष पद पर चार युवाओं के आवेदन पत्र प्राप्त हुएं है,नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अंतिम तिथि 20 मार्च शाम 5 बजे तक रंखी गई है उसके पश्चात किसी भी तरह से अध्यक्ष पद पर दावेदारी करने वालों के आवेदन पत्र नहीं लिए जाएंगे।
चुनाव कमेटी के सदस्यों ने बताया कि जितेन्द्र कलाल पुत्र कांतिलाल कलाल फालना,भूपेश मेवाड़ा पुत्र मोहनलाल मेवाड़ा नाड़ोल,विक्रम मेवाड़ा पुत्र ताराचंद मेवाड़ा कलाल साण्डेराव ,धर्मेन्द्र मेवाड़ा पुत्र शंकरलाल मेवाड़ा लुणावा ने युवा अध्यक्ष पद पर दावेदारी जताते हुए ढोल धमाको के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल करवाया।
इस सबंध में एक दिवसीय आम जनरल बैठक 26 मार्च रविवार को प्राचीन तीर्थ स्थल श्री निंबेशवर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित होगी,जिसमें युवा संगठन गोड़वाड के अध्यक्ष पद पर किसी भी नए युवा को विधिवत रूप चुनाव प्रक्रिया से युवा अध्यक्ष को चुना जाएंगा।
हरिश ताराचंद मेवाड़ा कलाल साण्डेराव (फालना) ने बताया कि 26 मार्च रविवार को निंबेशवर महादेव मंदिर परिसर में स्थित समाज की धर्मशाला में एक आम जनरल बैठक का आयोजन होंगा जिसमें युवा संगठन गोड़वाड के अध्यक्ष पद पर किसी भी नए युवा को चुना जाएंगा।
अध्यक्ष के लिए गोड़वाड क्षेत्र के युवा अपना नामांकन पत्र 20 मार्च सोमवार तक चुनाव अधिकारी के रूप मनोनीत सदस्य राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश शाह मेवाड़ा,अशोक मेवाड़ा पालड़ी जोड़, प्रकाश गहलोत फालना,राजेन्द्र मेवाड़ा तखतगढ़,हेमंत मेवाड़ा पदराडा,हरिश मेवाड़ा फालना एवं नटवर मेवाड़ा साण्डेराव के पास 20 मार्च शाम 5 बजे तक आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं। अध्यक्ष पद के लिए होने चुनाव एवं युवा संगठन गोड़वाड की बैठक को लेकर तैयारियों के साथ प्रचार प्रसार कार्य जोरो शोरो पर चल रहा हैं।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA