5 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार: संदिग्ध दिखने पर गस्त के दौरान दबोचा, सायला पुलिस के किया हवाले

PALI SIROHI ONLINE

सिरोही-रेवदर पुलिस ने शुक्रवार को रात्रि गश्त के दौरान करौटी तिराहा पर एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला की वह उदयपुर के सायला थाने का पॉक्सो का फरार आरोपी है, जो पुलिस से बचने के लिए 5 साल से एक गांव से दूसरे गांव भाग रहा है। पुलिस ने सायला उदयपुर पुलिस को रेवदर थाने बुलाकर आरोपी उनके सुपुर्द किया।

रेवदर थाने के एएसआई दिनेश कुमार और हेड कॉन्स्टेबल मगाराम टीम सहित रात को कांडला राजमार्ग पर रेवदर से टोल नाके तक गश्त कर रहे थे। करौटी तिराहे पर एक युवक संदिग्ध रूप से नजर आने पर उसे रोककर पूछताछ शुरू की तो पुलिस को देख काफी घबराया हुआ नजर आया। पुलिस उसे जीप में बैठाकर थाने ले आई और पूछताछ की तो पता चला वह पाली जिले के साकड़ा गांव का निवासी है। आरोपी रमेश उर्फ कैलाश पुत्र मोहन गमेती साकड़ा का निवासी है, लेकिन उदयपुर के सायला पुलिस थाने का पॉक्सो के मामले में वांछित आरोपी है।

पुलिस पिछले 5 साल से उसे खोज रही है। वह एक गांव से दूसरे और दूसरे गांव से तीसरे गांव लगातार पुलिस से बचने के लिए भाग रहा है। रेवदर थाने के एएसआई दिनेश कुमार ने इसकी सूचना सायला पुलिस को दी। रेवदर पुलिस ने आरोपी रमेश उर्फ कैलाश पुत्र मोहन गमेती को शनिवार सुबह सायला पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA