
PALI SIROHI ONLINE
आहोर-आहोर के उम्मेदपुर पुलिस चौकी में रिपोर्ट लिखाने गए एक व्यक्ति के साथ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर मारपीट की। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने आरोपी के साथ मिलकर पीड़ित के गुप्तांग पर पेट्रोल भी छिड़का, जिसका निशान भी मौजूद है। मुंह में चप्पल डालने का आरोप भी लगाया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू को परिवाद मिलने के बाद आहोर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में एडिशनल एसपी नरेंद्र चौधरी को जांच सौंपी गई है। जालोर जिले की पुलिस पर दो दिन में दूसरी बार थाने में परिवादी की पिटाई का आरोप लगा है।
प्रभूराम पुत्र गलाजी मेघवाल ने रिपोर्ट में बताया कि सोनाराम पुत्र छोगाजी मेघवाल उसका रिश्तेदार है। उसे आरोपी देवाराम तंग कर रहा है। 9 मार्च को देवाराम ने सोनाराम के साथ मारपीट की। सोनाराम जब शिकायत करने उम्मेदपुर पुलिस चौकी गया, तो वहां कार्यरत स्टाफ ने देवाराम के साथ मिलकर सोनाराम के साथ मारपीट की। सोनाराम को पूरी रात आरोपी और पुलिसवालों ने पीटा। उन्होंने सोनाराम के मुंह में चप्पल डाली। गुप्तांग पर पेट्रोल डाला।
मामले को लेकर आहोर थानाधिकारी गिरधर सिंह राठौड़ ने बताया कि उम्मेदपुर पुलिस चौकी के मामले में हमने मुकदमा दर्ज किया है, इसकी जांच एडिशनल एसपी नरेंद्र चौधरी कर रहे है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA