
PALI SIROHI ONLINE
दीपक सारस्वत
प्रभु गणेश ग्यारह साल बाद परिवार से मिले
पाली 19 मार्च । अपना घर आश्रम द्वारा प्रभु गणेश को उनके परिजनों से मिलाया है। आश्रम के सचिव राजेन्द्र मे हता ने बताया कि प्रभु को 23 फरवरी 2023 को को अपना घर आश्रम पाली लाया गया ।

प्रभु से पूछताछ करने पर गांव सोहना (हरियाणा) बताया तथा पुलिस एवं स्थानीय पार्षद कपिल सैनी की सहायता से प्रभु के परिजनों को सूचित किया, जिस पर उनकी पत्नी ज्योति, पुत्र रेनु, मृकुल व अन्य परिजन पाली आश्रम आए तथा प्रभु को सकुशल अपने साथ लेकर गए । प्रभु की पत्नी ने बताया कि वे पिछले 11 सालों से लापता थे ।
इस असवर पर अध्यक्ष अमरचंद बोहरा, विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा, अजय लोढ़ा, अमरचंद बलोटा, रमेश सांड, शिवराज बोहरा, कुंजबिहारी धूत, नेमीचंद अखावत, प्रदीप डोसी, हंसमुख बलाई, अशोक भण्डारी, राजेश झंवर, राजेश सिंघल, सुशील हिंगड़, नरेन्द्र माछर, रमेश परिहार, राजकुमार मेड़तिया, विनोद बोकड़िया, ओमप्रकाश सोलंकी, भव्य लोढ़ा आदि का सहयोग रहा ।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA