
PALI SIROHI ONLINE
पाली। संगठित अपराधी के खिलाफ पाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही। लॉरेन्स गैंग के पाली जिले में गुर्गे अनिल खिलेरी के पाली व जोधपुर ठिकानो पर दबीश अवैध बजरी के कारोबार का करोड़ो में हिसाब मिला। दबीश के दौरान अवैध अफीम 2.100 किलोग्राम 2.256 किलोग्राम सोना, 1.198 किलोग्राम चाँदी,21 मोबाईल एवं वाहन जब्त। बगैर पुलिस सत्यापन के मकान किराये पर देने वाले मकान मालिक के विरूद्ध भी होगी कानुनी कार्यवाही करीबन 100 पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा की गयी कार्यवाही।
डॉ गगनदीप सिंगला पाली जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोपनीय सूत्रों से अनिल खिलेरी पुत्र जयराम खिलेरी जाति विश्नोई निवासी निम्बली पटेलान पुलिस थाना रोहट जिला पाली जो कि लॉरेन्स गैंग का गुर्गा है एवं गैर कानुनी गतिविधियों से सप्लित होने बाबत सूचना प्राप्त हुयी थी जिस पर अति० महानिदेशक अपराध शाखा, राजस्थान जयपुर एवं महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज जोधपुर के निर्देशन ने इस सूचना के आधार पर अनिल विश्नोई के निवास स्थान एवं अन्य स्थानों को गोपनीय तरीको से कार्यवाही हेतु चिन्हित किये गये। आज दिनांक 19.03.23 को प्रातःकाल जल्दी इसके सभी संभावित स्थानों पर अचानक दबिश देने के लिये प्रवीण नायक आई.पी.एस. अति० पुलिस अधीक्षक पाली के सूपरविजन में विभिन्न टीमो का गठन किया गया।
अनिल खिलेरी के ग्राम निम्बली पटेलान में दबिश देने हेतु मंगलेश चुण्डावत वृताधिकारी वृत पाली ग्रामीण के निर्देशन में रविन्द्रसिंह नि०पु० थानाधिकारी कोतवाली, जसवंत सिंह नि०पु० थानाधिकारी सदर, उदयसिंह नि०पु० थानाधिकारी रोहट, मनमथ आढा उ०नि० प्रभारी जिला विशेष शाखा मय पुलिस बल सहित अनिल खिलेरी के निवास स्थान पर दबिश दी गयी। अनिल खिलेरी के घर पर पहुंचे तो उसके पिता जयराम खिलेरी एवं उसका भाई सुनील खिलेरी दोनो घर के बाहर आये जिन्हें मुखबीर ईतला से अवगत करवाया जाकर विधिवत रूप से घर की तलाशी लेनी शुरू की गयी तो घर में अवैध अफीम 2.100 किलोग्राम सोना 2.256 किलोग्राम 1.198 किलोग्राम चाँदी, 13 मोबाईल एवं एक ट्रेक्टर मय टॉली, मोटर साईकिल, 10 डम्पर अवैध बजरी का स्टॉक मिला। मौके पर बरामद मादक प्रदार्थ के सम्बन्ध में जयराम व सुनील को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज किया गया है। दबिश के दौरान मौके पर खड़े एक ट्रैक्टर मय ट्रॉली व एक मोटर साईकिल के वैध दस्तावेज नही होने से धारा 102 सीआरपीसी के तहत जब्त किये गये एवं घर के आगे बने बाड़े मे अवैध रूप से एकत्रित की गयी करीबन 10 डम्पर अवैध बजरी का स्टॉक मिला, जिसके संबंध में कार्यवाही हेतु खनन विभाग को अवगत करवाया गया, जिनके द्वारा भी मौके पर कार्यवाही की जा रही है।
इसी प्रकार जोधपुर में भगत की कोठी स्थित रामेश्वर नगर में किराये के मकान में निवासरत अनिल खिलेरी के मकान में दबिश देने के लिये श्रवणदास संत उप अधीक्षक पुलिस यातायात शाखा पाली मय प्रेमप्रकाश नि०पु० थानाधिकारी गुडाएन्दला, लता बेगड नि०पु० थानाधिकारी महिला पुलिस थाना. पन्नाराम उ०नि० प्रभारी डीएसटी टीम पाली को भेजा गया जहाँ सहयोग हेतु सुनिल चारण नि०पु० थानाधिकारी पुलिस थाना भगत की कोठी उपस्थित हुये जिस पर विधिवत रूप से अनिल खिलेरी के मकान पर दबिश दी गयी तो घर से 8 मोबाईल फोन, 1 बोलेरा कैम्पर 1 स्कुटी, 4 वाहनों के दस्तावेज मिले। अनिल खिलेरी एवं इसकी गैंग जिसके करीबन 45 सदस्यों के होने की सूचना प्राप्त हुयी है जो अवैध बजरी खनन व परिवहन में संलिप्त है। कार्यवाही के दौरान
घर मे मिले 6 सदस्यों घनश्याम, अशोक, सुरेश, प्रेम, महिपाल, खुशवंत को मौके से गिरफ्तार किये गये। अनिल खिलेरी के किराये के मकान की तलाशी में अवैध कारोबार के हिसाब की 03 डायरिया मिली है, जिसमे करीब 95-100 ट्रक / डम्परों के अवैध बजरी परिवहन के संचालन से प्रति ट्रक 2000-4000 रूपये वसूलने व उनके ट्रक स्वामियों के नाम व मोबाईल नम्बर एवं पिछले 6-7 महिनी का हिसाब किताब मिला है। जो करीब करोड़ो में अवैध कारोबार से अर्जित आय है। इस संबंध मे पृथक से कार्यवाही की जायेगी। अनिल खिलेरी द्वारा उक्त मकान देवाराम पुत्र शेषाराम लौहार निवासी कटालिया पाली से बतौर किराये पर लिया गया था। मकान मालिक द्वारा किरायेदार अनिल खिलेरी का कोई भी सत्यापन नहीं करवाया गया, इस संबंध मे पृथक से कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
दबीश कार्यवाही के दौरान गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो का विवरण:-
- जयराम पुत्र केसराराम खिलेरी जाति विश्नोई निवासी खिलेरियों की ढाणी निम्बली पटेलाण रोहट ।
- सुनिल पुत्र जयराम खिलेरी जाति विश्नोई निवासी खिलेरियों की ढाणी निम्बली पटेलाण रोहट
- खुशवंत पुत्र जगदीश बन्जारा निवासी सरस्वती नगर जोधपुर।
- घनश्याम पुत्र सुखराम विश्नोई निवासी विवेक विहार जोधपुर।
- अशोक पुत्र गंगाराम विश्नोई निवासी सरस्वती नगर जोधपुर। 06. महिपाल पुत्र जगदीश विश्नोई निवासी सरस्वती नगर जोधपुर।
- सुरेश पटेल पुत्र जगाराम पटेल निवासी शिकारपुरा जोधपुर।
- प्रेम पुत्र भीखाराम विश्नोई निवासी लुगी जोधपुर ।
गठित टीम:-
- प्रवीण नायक आईपीएस अति पुलिस अधीक्षक पाली
- मंगलेश चुण्डावत वृताधिकारी वृत पाली ग्रामीण 03. श्रवणदास संत उप अधीक्षक पुलिस यातायात शाखा पाली।
- रविन्द्र सिंह नि०५० थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली।
- जसवंत सिंह नि०पु० थानाधिकारी पुलिस थाना सदर
- उदयसिंह नि०पु० थानाधिकारी पुलिस थाना रोहट
- प्रेम प्रकाश नि०पु० थानाधिकारी पुलिस थाना गुडाएन्दला
- लता बेगड नि०पु० थानाधिकारी महिला पुलिस थाना 09. पन्नाराम उ0नि0 प्रभारी डीएसटी टीम जिला पाली ।
- मनमर्थ आढा उ०नि० प्रभारी जिला विशेष शाखा
मय पुलिस बल करीबन 100

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA