
PALI SIROHI ONLINE
पाली- जोधपुर रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बैग मारवाड़ जंक्शन रेलवे प्लेटफॉर्म पर लावारिश हालत में पड़ा मिला। जिसकी GRP ने तलाशी ली तो साढ़े 7 लाख रुपए और कपड़े मिले। जिसे जब्त करने की कार्रवाई की। संभवत कपड़ों के बीच छुपाए गए इन रुपयों पर चोर की नजर नहीं पड़ी और वह बैग में रखे एक छोटे से बैग से रखे 25 हजार रुपए चुराकर ट्रॉली बैग मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर छोड़ गया। चोर की जल्दबाजी से साढ़े सात लाख रुपए चोरी होने से बचे गए।
दरअसल मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर शनिवार को गश्त के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के हेड कांस्टेबल कालूराम बैरवा और कांस्टेबल पुष्पेन्द्रसिंह को प्लेटफॉर्म संख्या एक पर बैंच संख्या 67 के नीचे एक बैग लावारिश हालत में पड़ा मिला। जिसका कुछ हिस्सा कटा हुआ था। इस पर उन्होंने सहायक उपनिरीक्षक रामकिशोर सुरेंद्रसिंह को सूचना दी। स्टेशन अधीक्षक के ऑफिस में लाकर बैग की तलाशी ली तो उसमें यूज किए हुए कपड़े और कपड़ों बीच छुपाकर रखे साढ़े 7 लाख रुपए मिले और 30 हजार का अन्य सामान मिला। जिस जब्त करने की कार्रवाई की। मामले में जांच शुरू की तो सामने आया कि यह बैग जोधपुर रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ है इसको लेकर जालोर जिले के मोदरा निवासी बचनसिंह राजपुरोहित ने 17 मार्च को जोधपुर जीआरपी में रिपोर्ट भी दर्ज कराई। बैग मिलने की सूचना जोधपुर जीआरपी को दी गई। कपड़ों के बीच छुपा रखे थे रुपए इसलिए नहीं पड़ी चोर की
नजर
ट्रॉली बैग में साढ़े सात लाख रुपए कपड़ों के बीच छुपा रखे थे और ट्रॉली बैग में रखे एक छोटे बैग में 25 हजार रुपए थे। ट्रॉली बैग का लॉक नहीं खुला तो चोर ने उसे काट दिया और उसमें से उसके हाथ छोटा बैग लगा जिसमें उसे 25 हजार रुपए मिल गए। उसने सोचा कि बैग में इतने ही रुपए है और वह लावारिश हालत में ट्रॉली बैग को मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर छोड़कर चला गया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA