
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच मे देवासी स्टार दुजाना ने बलाना को 22 रनों से हराकर जीती ट्राफी
साण्डेरावः- निकटवर्ती दुजाना गांव में देवासी स्टार दुजाना की तरफ से छठी पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज देवासी स्टार दुजाना व बलाना के बीच खेला गया,जिसमें देवासी स्टार दुजाना ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। आयोजन समिति के चमन देवासी ने बताया कि प्रतियोगिता में क्षेत्र की 32 टीमों ने भाग लिया।
फाइनल मैच देवासी स्टार व बलाना के बीच खेला गया। जिसमें देवासी स्टार दुजाना ने टाँच जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। देवासी स्टार दुजाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 106 रन बनाए। बलाना को 107 रनों का लक्ष्य दिया। जबाव में बलाना की टीम 10 ओवर में 85 रन ही बनाएं और देवासी स्टार दुजाना ने फाइनल मैच मे जीत हासिल कर ट्राफी अपने नाम कर दी।
प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले देवासी स्टार दुजाना के करण देवासी मैंन आफ द सिरीज़ रहे। सम्मान समारोह मे विजेता व उप विजेता टीमों को अतिथियों व देवासी स्टार दुजाना कमेटी द्वारा पुरस्कार राशि व ट्राफी प्रदान की गई और दोनों टीमों के खिलाड़ीयो को मिशन रक्षा फाउंडेशन के संस्थापक थानाराम देवासी, देवाराम,रतन देवासी, निर्मल देवासी सहित देवासी समाज के लोगों के साथ गांव के खेल प्रेमी व प्रबुद्धजन उपस्थिति थे।
देवासी स्टार दुजाना समिति द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
दुजाना देवासी समाज के समाजसेवी व युवा- सतीश,चमन, दल्लु ,सुरेश,करण, शिवम्,नरेश देवासी व समस्त देवासी समाज सहित गांव के क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA