
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी
बाली। चामुंडेरी ग्राम में राष्ट्रीय स्वंयसेवकों का विशाल पथ संचलन गाँव में निकाला गया। गाँव के विभिन्न रास्तों से होते हुए निर्धारित समय पर माजीसा मन्दिर से रवाना हुआ। विशाल पथ संचलन का दृश्य जो देखने लायक था। ताल से ताल मिलाते हुए स्वयसेवक यहां से एक साथ विभिन्न मुख्य मार्गो से बस स्टैंड मैदान पहुंचे जहां पथ संचलन पूर्ण हुआ। इस बार नजारा ऐसा था कि पूरे रास्ते ग्रामीणों की सड़क किनारे भीड़ रही। लोगों ने स्वयंसेवकों पर इतने फूल बरसाए कि सड़कें फूलों से अट गईं। कई जगह लोग DJ पर डांस करते नजर आए तो कहीं भारत माता की जय, जय श्रीराम, हर-हर महादेव के नारे लगाते नजर आए।
VIDEO 1
पथ संचलन में आकर्षण गणवेश में सजे स्वयंसेवक तने हुए सीने के साथ कदम से कदम, ताल से ताल मिलाते हुए गाव से गुजरे जिन्हें लोग देखते ही रह गए। पूरे रास्ते ग्रामीणों ने फूल बरसा कर उनका स्वागत किया। देखने वाली बात यह थी कि पथ संचलन निर्धारित समय बस स्टैंड मैदान पर पहुंच गया जो स्वयंसेवकों की समय की कीमत को दर्शाने वाला था। बस स्टैंड पर पथ संचलन का संगम हुआ तो नजारा देखने लायक था।
VIDEO 2
सालों बाद दिखा ऐसा नजारा
VIDEO 3
सालों बाद गाँव में ऐसा नजरा देखने को मिला पथ संचलन जिन-जिन रास्तों से गुजरा वहां पूरे रास्ते ग्रामीण उनके स्वागत में खड़े नजर आए। जगह-जगह फूलों की वर्षा कर पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवकों का ग्रामीणों ने स्वागत किया। ग्रामीणों की भीड़ को देख ऐसा लग रहा था मानो पूरा गाव पथ संचलन के स्वागत के लिए सड़कों पर उतर आया हो । स्वागत करने में महिला-पुरुष सहित बच्चे भी नजर आए।
VIDEO 4

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA