
PALI SIROHI ONLINE
किशोर सिंह देवड़ा सरूपगंज
अपहरण की झूठी कहानी का 24 घंटे में पर्दाफाश, साजीशकर्ता तीन आरोपी गिरफतार
घटना दिनांक 17.03.2023 को प्रार्थी भलाराम पुत्र गोकलाराम जाति देवासी निवासी चन्द्रावती थाना रिको आबूरोड ने बमुकाम ओपी मावल पर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरा भाणेज गणेश जो चेतक स्टोन प्रा० लि० में सुपरवाईजरी की नौकरी करता है सुबह करीब 8.20 बजे फैक्टरी से लेबर लेने के लिए मावल स्कूटी पर जा रहा था तब सुकडी नदी मावल पुल पर अज्ञात लोग सफेद रविफट कार से चार व्यक्ति उतरे और उसको गाडी मे डालकर पालनपुर की तरफ ले गये वगैराह रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 51 दिनांक 17.03.2023 धारा 365 भादस में दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस –
अपहरण की घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता आईपीएस व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , देवाराम आरपीएस ने अपहृत गणेश देवासी व आरोपीयों की शिघ्र गिरफतारी करने के निर्देश प्राप्त होने पर सीओ वृत आबूपर्वत योगेश शर्मा आरपीएस के निकटतम सुपरविजन में मन थानाधिकारी सुरेश चौधरी निपु के द्वारा तुरन्त घटनास्थल पहुचं प्रार्थी व गवाहन से अनुसन्धान व पूछताछ की। तथा घटना के आस पास होटल ढाबों, हाईवे पर एलएण्डटी के लगे हुए कैमरों को चैक किया तथा एक टीम पालनपुर की तरफ रवाना की। घटनास्थल के फुटेज व चश्मदीद गवाह व प्रार्थी के व्यानो मे विरोधाभास होने से सख्ताई से पूछताछ की तो चश्मदीद गवाह उजमसिंह ने बताया कि मेरे सेठ कमलेश अग्रवाल ने केतन भाई अग्रवाल को 25 लाख का उधार माल दिया था कमलेश भाई ने गणेश को केतन से बकाया रूपये मागनें के लिए भेजा तो केतन अग्रवाल ने गणेश के विरूद्ध बेचराजी गुजरात में अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था जिस रजिशं व कमलेश के बकाया रूप्यों को लेकर उसके लडके शेकीं भाई के कहने पर हम सब ने मिलकर अपहरण की झूठी कहानी रची थी अपहृत गणेश देवासी जो वासडा नदी के पास झाडीयों मे छुपा हुआ था जिसको दस्तयाब कर षडयन्त्र मे शामिल निम्नलिखित गैरसायलानों को गिरफतार किया है।
नाम पता मुलिजमान :
- अरविन्द सिंह पुत्र हटटू सिंह जाति राजपूत उम्र 24 साल निवासी छोटी पातीं वासडा थाना रिको आबूरोड
- उजम सिंह पुत्र धूप सिंह जाति राजपूत उम्र 38 साल निवासी छोटी पातीं वासडा थाना रिको आबूरोड
- गणेश भाई उर्फ गणा भाई पुत्र भूताजी जाति रेबारी उम्र 27 साल निवासी सुहानीया पुलिस थाना अमीरगढ गुजरात
टीम का नाम :-
01 कमल सिंह उनिपु पुलिस थाना रिको आबूरोड
- किशनलाल हैड कानि नम्बर 82 पुलिस थाना रिको आबूरोड
- भूराराम हैड कानि नम्बर 433 पुलिस थाना रिको आबूराड 04. प्रवीण सिंह कानि नम्बर 351 पुलिस थाना रिको आबूरोड
05 मदन सिंह कानि नम्बर 280 पुलिस थाना रिको आबूरोड
06 विजय सिंह कानि नम्बर 72 पुलिस थाना रिको आबूरोड
- सुशील कुमार चालक कानि नम्बर 616 पुलिस थाना रिको आबूरोड
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA