सांडेराव- परिवार की खुशहाली को लेकर महिलाओं ने दशा माता का व्रत रख, सुनी दशामाता की कथा

PALI SIROHI ONLINE

नटवर मेवाड़ा

सांडेराव-अपने घर की दशा एवं परिवार की खुशहाली को लेकर महिलाओं ने रखें दशा माता का व्रत-उपवास।
पीपल की पूजा कर सुनी दशामाता की कथा

साणडेराव:-होलिका दहन के दिन से महिलाओ ने लगातार दस दिनो तक व्रत रखा व कथा श्रवण कर रही महिलाओ ने आज शुक्रवार चैत्र कृष्ण पक्ष की दसमी को विशेष पूजा-अर्चना कर कथा श्रवण के बाद पीपल की परिक्रमा कर व्रत उपवास खोला।

प्रतिदिन घरो मे दशा माता दाडो स्वामी व आस माता की आकृति बनाई गई।इसमे घर की दिवारो को महिलाओ ने पहले चूने से पोत दिया और आकृति बनाई। पौराणिक मान्यताओ के अनुसार घर की दशा-दिशा को सुखपूर्वक रखने के साथ परिवार की खुशहाली के लिए महिलाएं ज्यादातर यह व्रत करती है।

व्रतधारी महिलाएं सज धज कर हाथो मे पूजा का थाल लेकर मंगल गीत गाती हुई भीमनाथ महादेव मंदिर तथा तालाब किनारे स्थित खेड़ा देवी मंदिर पहुंची जहा वैद पंडितों तथा बुर्जुग महिलाओ से कथा श्रवण कर विशेष पूजा-अर्चना के बाद अपने घर परिवार के लिए खुशहाली की कामनाएं की।अम्बिका मंदिर परिसर में दशा माता के त्यौहार को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह का माहौल देखा गया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA