शिवगंज सिरोही थाने में सीएलजी बैठक का आयोजन हुआ

PALI SIROHI ONLINE

सिरोही और शिवगंज थाना परिसर में सीएलजी बैठक का आयोजन रविवार को किया गया। इन दोनों बैठकों की अध्यक्षता आरएएफ की 100वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट राजेश कुमार तिवारी ने की।

सीएलजी बैठक में सहायक कमांडेंट राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि डी / 110वीं बटालियन RAF वस्त्राल अहमदाबाद गुजरात कि एक प्लाटून सहायक कमांडेंट राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में सिरोही जिले के संवेदनशील, अति संवेदनशील क्षेत्र के सभी पुलिस थानों का दौरा 3 मार्च तक किया जाएगा। इसके साथ ही मोहल्ला शांति समिति के साथ बैठक आयोजित की जा रही है। इसमें जिला पुलिस के साथ मिलकर फूड मोबाइल पेट्रोलिंग फ्लैग मार्च किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आर्य प्लाटून का यह नियमित अभ्यास जो संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों की पहचान दंगा भड़कने पर तुरंत पहुंचने के रास्तों, महत्वपूर्ण संस्थानों की स्थिति की जानकारी ली जाती है।

इस दौरान रविवार सुबह शिवगंज थाने में और दोपहर को सिरोही कोतवाली थाने में बैठक का आयोजन किया गया। सिरोही कोतवाली थाने में सीआई सीताराम पवार के साथ मिलकर परिचित अभ्यास किया गया। इस बैठक में सभी सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA