
PALI SIROHI ONLINE
दीपक सारस्वत
पाली श्री अरोड़ा खत्री महिला मंडल पाली ने मनाया फागोत्सव।
श्री अरोड़ा खत्री महिला मंडल पाली की राखी अरोड़ा ने बताया कि श्री दरियाव जी मन्दिर पाली में श्री अरोड़ा खत्री महिला मंडल पाली ने कृष्ण के बाल स्वरूप ठाकुर जी के साथ फाग खेल कर फागोत्सव मनाया।
इस दौरान महिलाओं ने फाग़ और ठाकुर जी एवम ठकुराइन के गीत गाए और फाग गीतों पर जम कर नृत्य किया और ठाकुर जी के साथ सुगंधित पुष्पों से होली खेली।इस फागोत्सव में कृष्ण के बाल रूप की अति मन मोहक झाँकी भी सजाई गई। राधा और कृष्ण का रूप रच कर महिलाओं ने चंग की थाप पर भक्ति गीतों पर नृत्य किया।
इस दौरान सम्पूर्ण महिलाए भक्ति रस में डूबी हुई नजर आई ।फाग के बीच सामाजिक समरसता का जो नजारा देखने को मिला वह रंगों के उल्लास को और अधिक बढ़ा रहा था. ।
महिलाओं ने फाग गीतों एवम कान्हा एवम राधा रानी के भक्ति गीतों ,”होली खेलने आयो आज श्याम,” ” खेलत बसंत श्री नन्द लाल””,खेलने आई हम मोहन तुम संग,”” हों तो होरी नंद लाल सो खेलोगी””, अनोखे होरी खेलन लागे”, “हो हो होरी खेलोंगी,” “होरी के रंगीले लाल गिरधर रंग मचायो,” “हरि संग खेलन जाय अरी चली,” “गोकुल गाम सुहावनो,” “डफ बाजन लागे होली” “,होरी खेलत कुंज बिहारी ” कान्हा पिचकारी मत मार मेरे घर सास लड़ेगी ” ” रंग मत डालो सांवरीया” की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया. महिलाओं ने एक दूसरे को गले लगा होली की बधाई दी एवम एक दूसरे के साथ पुष्प होली खेली। ठाकुर जी का नयनाभिराम शृंगार किया और तरह तरह की पुष्पों से भरे थाल से सजाया गया । फागोत्सव का समापन ठाकुर जी की महा आरती के साथ किया गया एवम समापन पर प्रसाद वितरण किया गया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA