भीनमाल में 12 दिन से जेसीसीबी बैंक का राउटर खराब: 30 गांवों के खाताधारक परेशान

PALI SIROHI ONLINE

भीनमाल के जालोर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में तकनीकी खराबी के चलते पिछले 12 दिनों से लेनदेन का कामकाज प्रभावित है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े खाताधारक परेशान है। जालोर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में राउटर खराब होने के बारे में बैंक मैनेजर ने जोधपुर से खरीद किए जाने को लेकर अवगत कराया गया था। लेकिन पिछले 12 दिन गुजर जाने के बाद भी राउटर उपलब्ध नहीं हो पाया है। अब जयपुर की एजेंसी द्वारा बैंक में राउटर लगाया जाएगा।

30 गांवों के खाताधारक परेशान

जालोर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की भीनमाल शाखा में आसपास के करीब 40 किलोमीटर के दायरे में विभिन्न गांव के खाताधारक जुड़े हुए है। इस बैंक में भीनमाल शहरी क्षेत्र के साथ-साथ वाड़ा भाड़वी, पुनासा, दांतीवास सेवड़ी, जेरण, जुजाणी, कावतरा समेत 30 गांवों के ग्रामीण रोजाना बैंक के चक्कर लगा रहे है। लेकिन उनका काम नहीं हो पा रहा है। आपको बता दे कि इस बैंक से ज्यादातर मनरेगा के श्रमिक जुड़े हुए है। ऐसे में उन्हें ज्यादा परेशानी हो रही है।

सोमवार को लगेगा राउटर – बैंक मैनेजर

बैंक मैनेजर योगेश शर्मा ने बताया कि बैंक में राउटर खराब होने से नेटवर्किंग सिस्टम बंद है। जिससे लेनदेन प्रभावित हो रहा है। मुख्यालय को अवगत करवा दिया है। संभवतः सोमवार को राउटर लग जाएगा। इसके बाद परेशानी समाप्त हो जाएगी

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA