
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-REET मेंस यानी शिक्षक भर्ती परीक्षा – 2022 के दूसरे दिन उदयपुर समेत प्रदेश के 11 जिलों में इंटरनेट बंद रहा। कड़ी सुरक्षा के बीच पहली पारी का एग्जाम सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुआ। परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग के बाद प्रवेश दिया गया। इस दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस जवान तैनात करने के साथ वीडियोग्राफी भी गई। सुबह की पारी के लिए 8.30 बजे से एंट्री बंद कर दी गई। देरी से भी पहुंचे कैंडिडेट्स को सेंटर में प्रवेश नहीं दिया गया। पहली पारी में उदयपुर के 113 केन्द्रों पर एग्जाम हुए। जहां 32112 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे।
उदयपुर में रविवार को पहली पारी के दौरान हिरणमगरी पुलिस ने एक सेंटर से डमी कैंडिडेट को पकड़ा। पुलिस ने शहर के सेक्टर 4 स्थित महावीर जैन विद्या संस्थान से जालौर जिले के रहने वाले कृष्णाराम विश्नोई को पकड़ा। उदयपुर के झाड़ोल के रहने वाले संजय पारगी के जगह एग्जाम दे रहे था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं। वही एडीजी दिनेश एमएन भी उदयपुर दौरे पर है, पेपर लीक गिरोह से जुड़े मामले में पुलिस अधिकारियों से संपर्क में हैं।
वहीं, दूसरी पारी में 72 सेंटर्स पर 22984 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। इसके लिए दोपहर 3 बजे से 5:30 बजे तक परीक्षा होगी। वहीं, उदयपुर के सम्भागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने रविवार को भी सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक नेट बंद के आदेश जारी किए गए है। इससे पहले कल उदयपुर में 97 फीसदी अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया था। पहली पारी में लेवल 1 के लिए 96 फीसदी और दूसरी पारी में लेवल 2 के लिए 98 फीसदी अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया था।
एग्जाम को लेकर सभी सेंटर्स पर सख्ती देखी गई। इस दौरान परीक्षा केंद्र पर तैनात कर्मचारी भी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं सके। हालांकि इस दौरान केवल केंद्र अधीक्षक को की-पेड युक्त मोबाइल परीक्षा केंद्र पर रखने की परमिशन थी। शिक्षक भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए अभ्यर्थियों को मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही केंद्र में प्रवेश दिया गया। बता दें कि भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए इस बार आयोग द्वारा जयपुर, जोधपुर, उदयपुर अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, बीकानेर, टोंक, भरतपुर, अलवर, और श्रीगंगानगर जिले में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA