दुजाना में नेत्र चिकित्सा और ऑपरेशन शिविर में 365 लोगों का किया उपचार

PALI SIROHI ONLINE

नटवर मेवाड़ा सांडेराव

नैण है तों सैण है उदाहरण के माध्यम से आयोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा और ऑपरेशन शिविर में 365 लोगों का किया उपचार, 120 को बांटे चश्मे 46 लोगों को आॅपरेशन के लिए श्री आदिनाथ फतेह ग्लोबल आई अस्पताल जालोर भेजा गया। साण्डेरावः- दुजाना गांव के श्री हिमाचल राजकिय चिकित्सालय परिसर में रविवार को भामाशाह परिवार की और से नैण है तों सैण है की तर्ज पर आयोजित एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में लोगों की उमड़ी भीड़,दिनभर में सैकड़ों लोगों की कतारें अपनी आखों को चेक करवाने के लिए लगी हुई थी

श्रीमती पिस्ता बहन तेजराज राणावत एवं श्रीमती मंजूला बहन रेखराज राणावत भामाशाह परिवार की और से दुजाना गांव में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में श्री आदिनाथ फतेह ग्लोबल आई अस्पताल जालोर के नेत्र विशेषज्ञ डॉ ललित गुर्जर ने शिविर में पहुंचे 365 लोगों की आँखे चेक कर उन्हें निःशुल्क दवाईया दी तथा 120 लोगों को चश्में बांटे गए साथ ही 46 लोगों को आॅपरेशन के लिए चयनित किया गया जिन्हे जालोर के ग्लोबल आई अस्पताल रेफर किया गया जहां अत्याधुनिक पद्धति से बिना टांके के आंखो का आॅपरेशन लेंस प्रत्यारोपण निःशुल्क किया जाएंगा। इस पुनीत कार्य में प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तखतगढ़ की भावना बहन,शोभा बहन के साथ ग्लोबल आई अस्पताल की टीम ने सहयोग किया।

इस दौरान सरपंच कंकु देवी मीणा,गुलाबराम मीणा,कस्तुरा राम मीणा सहित उपस्थित ग्रामीणो ने भामाशाह तेजराज जवेरचंद राणावत एवं रेखराज शेषमल राणावत परिवार की और से समाजसेवा के कार्यों एवं भामाशाह के रूप में सराहनीय कार्य के लिए फुलमालाओ से स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA