आँखों मे मिर्ची पाउडर डाल कर बोलेरो गाड़ी और नकदी लूट के आरोपी गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

किशोर सिंह देवड़ा सरूपगंज/खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ़

जालोर। पुलिस थाना भाद्राजुन द्वारा लूट की वारदात का 05 दिन में पदार्फाश. हवाई फायर कर आंखों में मिची पाउडर डालकर 15500. रूपये व बोलेरो गाडी लूटने के मामले में 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार. डाॅ किरण कंग सिद्दू जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निदेर्शानुसार जिले मे संपति संबंधी अपराधो में संलिप्त एवं सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत डॉ॰ अनुकृति उज्जैनियां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं रतनाराम देवासी वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरवीजन मंेप्रतापसिंह थानाधिकारी भाद्राजून मय जाब्ता द्वारा थाना हल्का क्षेत्र के गांव पिपरला की ढाणी की सरहद मंे हुई लूट के संबंध में दजर् प्रकरण संख्या 28 दिनांक 20ण्02ण्2023 धारा 394ए 323ध्34 भादस व 3ध्25 शस्त्र अधिनियम में शरीक मुलजिम 1मनोहरसिंह पुत्र सादर्ुलसिंह जाति राजपुत उम्र 25 साल निवासी अडबाला पुलिस थाना खुहडी जिला जैसलमेर व 2 शैतानाराम पुत्र जावताराम जाति देवासी उम्र 19 साल निवासी कुलथाना पुलिस थाना रोहट जिला पाली के द्वारा पाली से दिनांक 19ण्02ण्ण् 2023 को मुस्तगीस शौकतअली पुत्र लाखेखां जाति मुसलमान निवासी सिराणा हाल पाली की बोलेरो नम्बर आरजे 25 टीए 0723 को किराये पर लेकर सहदर पिपरला की ढाणी बबुल की झाडियों में रात्री 8 से 9 बजे के बीच पहुचने पर उक्त मुलजिमानों द्वारा उल्टी का बहाना बनाकर बोलेरो चालक से पानी की बोतल लेकर नीचे उतरने को कहने पर चालक नीचे उतरने पर उसके साथ मारपीट कर आंखों मे मिचीर् डाल हवाई फायर कर 15500ध्. रूपये व उसका एक मोबाईल तथा बोलेरो को लुटकर मुस्तगीस को मौके पर ही छोडकर भाग गये थे।

जिन्हे तकनीकी सहायता व मुखबीरान की सूचना से आज दिनांक 26ण्02ण्2023 को गांव अडबाला पुलिस थाना खुहडी जिला जैसलमेर से दस्तयाब कर दोनों मुलजिमानों को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान पुछताछ व जारी है।

VIDEO

कायर्वाही पुलिस टीमः.

1 प्रतापसिंह थानाधिकारीए
2 मोहनलाल हैडकानि 317ए
3 सुरेश डुडी कानि 276ए
4 अमरसिंह कानि 571 पुलिस थाना भाद्राजुनए
5 त्रिलोकसिंह कानि साईबर शाखा जालोर व
6 नरसीराम कानि 1022ए 7ण्श्री चेनाराम कानि 132ए 8ण्श्री अजयसिंह कानि 649 पुलिस थाना खुहडी जिला जैसलमेर।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA